ETV Bharat / state

पौड़ी जिले में अब तक 11 हजार अपात्र लाभार्थियों ने सरेंडर किये राशन कार्ड, 30 जून है आखिरी तारीख

पौड़ी जिले में अब तक 11 हजार से अधिक अपात्र लोगों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिये हैं. बीते महीने 4 हजार अपात्र राशन कार्ड धारकों ने राशन कार्ड सरेंडर किये थे. जबकि अब इन अपात्र राशन कार्ड धारकों का आकड़ा 11 हजार पार हो चुका है.

11 thousand ineligible beneficiaries have surrendered ration cards in Pauri district.
अब तक 11 हजार अपात्र लाभार्थियों ने सरेंडर किये राशन कार्ड
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 7:47 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 8:20 PM IST

श्रीनगर: जिला पूर्ति विभाग को अब तक 11 हजार से अधिक अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं. ये सभी लोग सरकार द्वारा अन्त्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ अपात्र होते हुए भी ले रहे थे. कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये अपात्र राशन कार्ड धारको अब स्वंय ही राशन कार्डो को सरैंडर करवाने के लिये पहुंच रहे हैं. जिससे वे किसी कानूनी शिकंजे में न फंसे.

बीते महीने 4 हजार अपात्र राशन कार्ड धारकों ने राशन कार्ड सरेंडर किये थे. अब इन अपात्र राशन कार्ड धारकों का आकड़ा 11 हजार पार हो चुका है. दरअसल, सरकार ने अपात्रों को न और पात्रों को हां अभियान छेड़ा है. जिससे अपात्र राशन कार्ड धारकों से राशन कार्ड लेकर असली हकदारों को मुहैया करवाये जा रहे हैं. इसके लिये अपात्र राशन कार्ड धारकों को अब 30 जून तक का समय कार्ड सरेंडर करने के लिए दिया गया है.

अब तक 11 हजार अपात्र लाभार्थियों ने सरेंडर किये राशन कार्ड

पढे़ं- Uttarakhand CAG Report: मार्च में खर्चे 2700 करोड़, 11 महीने सन्नाटे में रहे विभाग

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया 1 जुलाई से घर-घर जाकर पूर्ति विभाग की टीम खुद ये पड़ताल करेगी कि किस अपात्र व्यक्ति ने सरकार के गंभीर निर्देशों के बाद भी राशन कार्ड को अपात्र होने के बाद जमा नहीं करवाया है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी जायेगी. उन्होंने बताया जिले में कुल 1 लाख 51 हजार 850 राशन कार्ड धारक हैं. जिनमें 5 लाख 454 यूनिट हैं. इसके साथ साथ एपीएल कार्ड धारक 58336 हैं. पीएचएस में 82565 कार्ड धारक हैं, जबकि अंत्योदय में 10904 कार्ड धारक हैं.

श्रीनगर: जिला पूर्ति विभाग को अब तक 11 हजार से अधिक अपात्र राशन कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दिए हैं. ये सभी लोग सरकार द्वारा अन्त्योदय और खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ अपात्र होते हुए भी ले रहे थे. कानूनी कार्यवाही से बचने के लिये अपात्र राशन कार्ड धारको अब स्वंय ही राशन कार्डो को सरैंडर करवाने के लिये पहुंच रहे हैं. जिससे वे किसी कानूनी शिकंजे में न फंसे.

बीते महीने 4 हजार अपात्र राशन कार्ड धारकों ने राशन कार्ड सरेंडर किये थे. अब इन अपात्र राशन कार्ड धारकों का आकड़ा 11 हजार पार हो चुका है. दरअसल, सरकार ने अपात्रों को न और पात्रों को हां अभियान छेड़ा है. जिससे अपात्र राशन कार्ड धारकों से राशन कार्ड लेकर असली हकदारों को मुहैया करवाये जा रहे हैं. इसके लिये अपात्र राशन कार्ड धारकों को अब 30 जून तक का समय कार्ड सरेंडर करने के लिए दिया गया है.

अब तक 11 हजार अपात्र लाभार्थियों ने सरेंडर किये राशन कार्ड

पढे़ं- Uttarakhand CAG Report: मार्च में खर्चे 2700 करोड़, 11 महीने सन्नाटे में रहे विभाग

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया 1 जुलाई से घर-घर जाकर पूर्ति विभाग की टीम खुद ये पड़ताल करेगी कि किस अपात्र व्यक्ति ने सरकार के गंभीर निर्देशों के बाद भी राशन कार्ड को अपात्र होने के बाद जमा नहीं करवाया है. ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी जायेगी. उन्होंने बताया जिले में कुल 1 लाख 51 हजार 850 राशन कार्ड धारक हैं. जिनमें 5 लाख 454 यूनिट हैं. इसके साथ साथ एपीएल कार्ड धारक 58336 हैं. पीएचएस में 82565 कार्ड धारक हैं, जबकि अंत्योदय में 10904 कार्ड धारक हैं.

Last Updated : Jun 18, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.