श्रीनगर: प्रदेश के लाखों छात्रों का भविष्य खतरे में है. हायर एजुकेशन से जुड़े ऐसे 101 कॉलेज, जिनकी संबद्धता केंद्रीय गढ़वाल विवि से है. उन्होंने अभी तक विवि से पुनः संबद्धता के प्रॉसेस को शुरू ही नहीं किया है. विवि ने साफ कर दिया है कि अगर ये कॉलेज 10 जनवरी तक संबद्धता विस्तारण नहीं करते हैं तो ये सभी अपने आप ही डीएफिलेटेड हो जाएंगे.
बता दें विवि ने 120 कॉलेजों को वर्ष 2020-21 के लिए संबद्धता विस्तारण के लिए आदेश जारी किए थे. जिसके लिए 10 जनवरी तक अंतिम तिथि रखी गयी है. 6 जनवरी बीत जाने तक 220 कॉलेजों में से 19 कॉलेजों ने ही संबद्धता के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया है.
जिससे विवि ने आज आदेश जारी करते हुए जल्द से जल्द इन अभी कॉलेजों को ऑनलाइन आवदेन करने के निर्देश जारी किये हैं. ऐसा न करने पर इन कॉलेजों की 2020-21 की मान्यता समाप्त हो सकती है. साथ मे 2021-22 की मान्यता भी स्वतः समाप्त हो जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में चुनावी रैलियों से जनता का मोहभंग, दलों के 'मेगा शो' में खाली रहीं कुर्सियां
विवि के कुलसचिव अजय खंडूरी ने साफ किया कि अगर मान्यता के संबद्धता में ये सभी कॉलेज अप्लाई नहीं करते तो विवि के रूल एन्ड रेगुलेशन के मुताबिक इनकी संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी. जिससे छात्रों का अहित होगा. ये सारी जिमेदारी इन सभी कॉलेजों की होगी. उन्होंने बताया इन कॉलेजों में अधिकतर स्ववित्त पोषित संस्थान और कॉलेज हैं.