रामनगर : कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव और खतरे ने लोगों की जिंदगी में कई तरह के बदलाव किए हैं. रहन-सहन से लेकर तमाम तरह की चीजें लोगों की जिंदगी में बदली हैं. घरों में रहकर लोग मोबाइल, टीवी और इंटरनेट का लुत्फ उठा रहे हैं. इसी बीच रामनगर के टेड़ा गांव के युवा इन दिनों सेना भर्ती की तैयारी कर रहे हैं.
पढ़ें- चुक्खूवाला हादसा: घायल ने बताई घटना की आपबीती, ऐसे भरभरा कर गिरा मकान
आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे इन युवाओं का कहना है कि वो अपनी टीम बनाकर सेना भर्ती के लिए रोजाना करीब 16 किलोमीटर दौड़ते हैं. साथ ही बिना किसी कोच के कई प्रकार की एक्सरसाइज करते हैं. युवाओं का कहना है कि चाहे उनकी सरकारी नौकरी लगे या न लगे पर देश सेवा करना चाहते हैं.