हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को एक दिन के हल्द्वानी दौरे पर हैं. नकल विरोधी कानून बनाने को लेकर होने वाली आभार रैली में सीएम भाग लेंगे. वहीं, इससे पहले सीएम के दौरे का युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध किया है. बुद्ध पार्क में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे, जहां से वो सीएम धामी के काफिले को झंडा दिखाने वाले थे. कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया. पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच काफी नोकझोंक भी हुई.
कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. वहीं, पुलिस के नोकझोंक के दौरान कांग्रेस नेता और हल्द्वानी से पार्षद रोहित बेहोश हो गए. जिसके बाद पुलिस रोहित को अस्पताल ले गई. बाकी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया. इस दौरान युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नकल विरोधी कानून बनाकर वाहवाही लूट रहे हैं और आभार रैली में सरकारी धन का दुरुपयोग कर कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं.
पढ़ें-Backdoor Recruitment: ऋतु खंडूड़ी की सुब्रमण्यम स्वामी को दो टूक, कहा- आप बहुत बड़े वकील हैं, आपका स्वागत है
मुख्यमंत्री खुद कानून बना रहे हैं और खुद ही आभार रैली करवा रहे हैं, जो युवाओं के साथ छलावा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि कांग्रेस लगातार भर्ती घोटाले, पेपर लीक घोटाले और अंकिता हत्याकांड के मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है, लेकिन सरकार सीबीआई जांच करने के बजाय बस अपनी पीठ थपथपा रही है. उन्होंने कहा कि जब तक इन मामलों की सीबीआई जांच नहीं कराई जाती, तब तक युवा कांग्रेस मुख्यमंत्री का विरोध करती रहेगी. गौर हो कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी पहुंच रहे हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा नकल विरोधी कानून बनाने को लेकर उनके स्वागत में आभार रैली और स्वागत कार्यक्रम कर रहा है.