हल्द्वानी: हाईकोर्ट के आदेश बाद भी निजी स्कूलों की मनमानी जारी है. इसी को लेकर हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सरकार निजी स्कूल प्रबंधकों के दबाव में काम कर रही है. यही कारण है कि वे निजी स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस के नेतृत्व में बुधवार को हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एक दिवसीय धरना दिया गया. यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस देने का दवाब बना रहे हैं.
पढ़ें-गर्मी बढ़ते ही मिट्टी के घड़ों और सुराही की बढ़ी डिमांड
प्रिंस ने कहा कि ऑनलाइन क्लासेस के नाम पर सिर्फ अभिभावकों से फीस ली जा रही है. हाईकोर्ट के आदेश की स्कूल प्रशासन अवहेलना कर रहा है और सरकार उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
यूथ कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि निजी स्कूलों में छात्रों की फीस माफ की जाए और निजी स्कूलों के शिक्षकों के वेतन सरकार की तरफ से दिया जाए. यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं रुकी तो कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी.