हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि केंद्र सरकार ने जो पीएम केयर्स फंड से वेंटिलेटर खरीदने का जो फैसला लिया है, वह जनता को गुमराह करने वाला है.
इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार जनता के सामने सारे तथ्य नहीं रखती, तब तक कांग्रेस अलग-अलग तरीकों से लगातार प्रदर्शन करती रहेगी. युथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाली बजाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए. कार्यकर्ताओं का कहना है कि वैश्विक महामारी के समय में केंद्र सरकार लोगों की मदद करने के बजाए रोजाना डीजल- पेट्रोल के दामों में बढ़ोत्तरी कर रही है, जो कि सरासर गलत है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता जब इसका विरोध करते हैं तो उनको झूठे मुकदमे में फंसा दिया जाता है.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट के आदेश पर हथनी को किया गया मालिक के सुपुर्द
वहीं, यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत प्रिंस ने कहा कि वो केंद्र सरकार के इन कृत्यों से जनता को आगाह करते रहेंगे. साथ ही आगे भी थाली बजाकर केंद्र सरकार को जगाने का काम करेंगे.