हल्द्वानी: महिला सशक्तिकरण के लिए महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान द्वारा शहर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सिलाई मशीन बांटी गई. इस मौके पर मंत्री हरक सिंह रावत और लालकुआं विधायक नवीन दुमका मौजूद रहे.
कार्यक्रम में महिला उत्थान एवं बाल कल्याण संस्थान ने महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट कोर्स से जोड़ने की शुरुआत की. श्रम विभाग द्वारा महिलाओं को सिलाई मशीन, साइकिल आदि बांटे गये. इस दौरान रंगारंग प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया.
पढे़ं- धूमधाम से मनाई गई सावन शिवरात्रि, भारी बारिश के बावजूद बाबा केदार के दर्शन को उमड़ा हुजूम
श्रम सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की लिए महिला उत्थान बाल कल्याण संस्थान लंबे समय से कार्यरत है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन को रोकने के लिए महिलाओं को स्वावलंबी बनाना बेहद जरूरी है.
वहीं महिला उत्थान और बाल विकास संस्था की अध्यक्ष अनुकृति गुसाईं ने कहा कि संस्था अबतक प्रदेश में 7 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर रोजगार से जोड़ चुकी है. जिसके बाद अब कुमाऊं क्षेत्र में भी महिलाओं ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने पर सहमति जताई है.