कालाढूंगी: नैनीताल मोटर मार्ग पर अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिससे आस-पास के क्षेत्रों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शहर से 7 किलोमीटर की दूर नैनीताल मोटर मार्ग पर एक अज्ञात महिला का शव मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कालाढूंगी थाना क्षेत्र के नैनीताल मोटर मार्ग पर आज सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कालाढूंगी पुलिस ने शव को 10 फीट गहरी खाई से निकाला. शव लगभग एक हफ्ते से अधिक पुराना बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला की उम्र लगभग 35 से 40 साल के बीच है. मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पढे़ं- ये कैसा स्वास्थ्य केंद्रः यहां न तो फार्मासिस्ट, ना ही अन्य स्टॉफ, इलाज के लिए लगानी पड़ती है 25 किमी. की दौड़
नैनीताल पुलिस के अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि काफी लंबा क्षेत्र जंगल होने की वजह से यहां अवैध घटनाओं में इजाफा हो रहा है. जिसकी रोकथाम के लिए नैनीताल मोटर मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की विशेष रूप से निगरानी की जाएगी. उन्होंने मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की भी बात कही.