हल्द्वानी: कारोबारी महिला ने अपने पति पर मायके वालों और रिश्तेदारों से 70 लाख रुपए ठगने, पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
बता दें, रामपुर रोड स्थित एक हार्ट सेंटर के दूसरे हिस्से में रहने वाली महिला ने पुलिस में तहरीर देकर कहा है उसका विवाह नवंबर 2002 को दिल्ली निवासी सुरेंद्र बिष्ट के साथ हुआ था. महिला ने कहा है कि दिल्ली में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का बिजनेस चलाती है. उसका पति सुरेन्द्र उसके कारखाने की देखभाल करता था.
आरोप है कि उसके पति ने परेशानियों का हवाला देकर उससे मायके व रिश्तेदारों से करीब 70 लाख रुपये की रकम ले ली. इतना ही नहीं हल्द्वानी स्थित साओल हार्ट सेंटर में भी धोखाधड़ी से उसके भाई की पार्टनरशिप को खत्म कर दिया. महिला ने अपने पति पर धोखाधड़ी एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है.
पढ़ें- देहरादून के फाइव स्टार होटल में महिला कर्मचारी से रेप के आरोपी को मिली जमानत
महिला का कहना है कि उसके पति ने उसे धोखे में रखकर दिल्ली में किसी महिला से दूसरा विवाह कर रखा है. इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी हरिद्वार चौधरी का कहना है कि महिला की तहरीर पर महिला के पति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई.