ETV Bharat / state

दोस्त ने दिया धोखा, महिला की अश्लील फोटो उसके पति को भेजी, ब्लैकमेल कर मांगे रुपए - दिल्ली के युवक पर केस दर्ज

हल्द्वानी की एक महिला ने दिल्ली के एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि युवक ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो खींचकर उसके पति को भेज दिया. जिसके बाद उसके घर में कलह हो गई. इसके अलावा आरोपी कई बार ब्लैकमेल की धमकी देकर रुपए भी ले चुका है. वहीं, युवक पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

Kotwali Haldwani police
कोतवाली हल्द्वानी
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Apr 7, 2023, 7:11 PM IST

हल्द्वानीः नैनीताल रोड निवासी एक महिला ने दिल्ली के एक युवक पर अश्लील वीडियो वायरल और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला का ये भी आरोप है कि युवक ने उसकी वीडियो उसके मां और पति को भेज दिया. जिसके चलते उसके परिवार में कलह हो गई है. इसके अलावा युवक कई बार फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए भी ऐंठ चुका है. अब हल्द्वानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, एक महिला ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें महिला ने बताया कि उसकी जान पहचान दिल्ली निवासी राजीव पंडित नाम के एक युवक से हुई थी. जान पहचान होने के बाद राजीव पंडित ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो खींच ली. अब आरोपी राजीव पंडित वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों से उसे ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़िता का आरोप है कि युवक अब फिर से उसे ब्लैकमेल कर दिल्ली बुला रहा है. साथ ही उसने फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः लियाकत ने समर बनकर धोखे से की शादी, धर्म परिवर्तन के लिए टॉर्चर करने का आरोप

पीड़िता का ये भी आरोप है कि अब अब आरोपी उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. यहां तक आरोपी ने हल्द्वानी आकर उससे मिलने की बात कही है. इतना ही नहीं आरोपी युवक पुलिस में शिकायत करने पर भी नहीं डरने की धमकी दे रहा है. साथ ही ऊपर तक पहुंच होने की बात कह रहा है. जिसके बाद पीड़िता ने जान का खतरा बताते हुए हल्द्वानी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -विजय मेहता, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, हल्द्वानी कोतवाली

हल्द्वानीः नैनीताल रोड निवासी एक महिला ने दिल्ली के एक युवक पर अश्लील वीडियो वायरल और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला का ये भी आरोप है कि युवक ने उसकी वीडियो उसके मां और पति को भेज दिया. जिसके चलते उसके परिवार में कलह हो गई है. इसके अलावा युवक कई बार फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए भी ऐंठ चुका है. अब हल्द्वानी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, एक महिला ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस में एक तहरीर दी है. जिसमें महिला ने बताया कि उसकी जान पहचान दिल्ली निवासी राजीव पंडित नाम के एक युवक से हुई थी. जान पहचान होने के बाद राजीव पंडित ने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो खींच ली. अब आरोपी राजीव पंडित वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर कई दिनों से उसे ब्लैकमेल कर रहा है. पीड़िता का आरोप है कि युवक अब फिर से उसे ब्लैकमेल कर दिल्ली बुला रहा है. साथ ही उसने फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः लियाकत ने समर बनकर धोखे से की शादी, धर्म परिवर्तन के लिए टॉर्चर करने का आरोप

पीड़िता का ये भी आरोप है कि अब अब आरोपी उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. यहां तक आरोपी ने हल्द्वानी आकर उससे मिलने की बात कही है. इतना ही नहीं आरोपी युवक पुलिस में शिकायत करने पर भी नहीं डरने की धमकी दे रहा है. साथ ही ऊपर तक पहुंच होने की बात कह रहा है. जिसके बाद पीड़िता ने जान का खतरा बताते हुए हल्द्वानी पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मामले की बारीकी से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. -विजय मेहता, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, हल्द्वानी कोतवाली

Last Updated : Apr 7, 2023, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.