ETV Bharat / state

हल्द्वानी: गाली-गलौज से सदमे में आई महिला की हार्टअटैक से मौत - युवक ने घर आकर दी गाली

हल्द्वानी के बेरीपड़ाव में गोला गेट निवासी बुद्धसेन के परिवार में एक युवक ने घर में घुसकर गाली-गलौज की. युवक की गाली-गलौज के सदमे से आहत हुई बुद्धसेन की पत्नी को हार्टअटैक आ गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

woman dies due to heart attack haldwani
महिला की हार्टअटैक से मौत.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 9:42 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बेरीपड़ाव में एक युवक द्वारा एक घर में घुसकर मेहमानों के सामने गाली-गलौज करना परिवार के लिए भारी पड़ गया. युवक की गाली-गलौज के सदमे से आहत हुई परिवार की महिला को हार्टअटैक आ गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस हेल्पलाइन में युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि बेरीपड़ाव में गोला गेट निवासी बुद्धसेन का परिवार रहता है. भैया दूज के दिन बुद्धसेन के बेटे और पड़ोसी युवक के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि पड़ोसी युवक ने बुद्धसेन की पत्नी के सामने पूरे परिवार के लोगों से गाली-गलौज की. इस दौरान घर में मेहमान भी आए हुए थे. युवक ने मेहमानों के सामने ही जमकर गाली-गलौज की. तभी सदमे में बुद्धसेन सेन की 50 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी की तबीयत खराब हो गई.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: जज के सरकारी आवास से 20 हजार की नकदी समेत कारतूस चोरी

परिवार वाले उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है. हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजेंद्र सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया हृदय गति से मौत होना प्रतीत हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में सत्यता पाई गई तो युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बेरीपड़ाव में एक युवक द्वारा एक घर में घुसकर मेहमानों के सामने गाली-गलौज करना परिवार के लिए भारी पड़ गया. युवक की गाली-गलौज के सदमे से आहत हुई परिवार की महिला को हार्टअटैक आ गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस हेल्पलाइन में युवक पर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बताया जा रहा है कि बेरीपड़ाव में गोला गेट निवासी बुद्धसेन का परिवार रहता है. भैया दूज के दिन बुद्धसेन के बेटे और पड़ोसी युवक के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि पड़ोसी युवक ने बुद्धसेन की पत्नी के सामने पूरे परिवार के लोगों से गाली-गलौज की. इस दौरान घर में मेहमान भी आए हुए थे. युवक ने मेहमानों के सामने ही जमकर गाली-गलौज की. तभी सदमे में बुद्धसेन सेन की 50 वर्षीय पत्नी दुलारी देवी की तबीयत खराब हो गई.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: जज के सरकारी आवास से 20 हजार की नकदी समेत कारतूस चोरी

परिवार वाले उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए. महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज की है. हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी अजेंद्र सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया हृदय गति से मौत होना प्रतीत हुआ है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में सत्यता पाई गई तो युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.