रामनगर: कॉर्बेट नेशनल पार्क की सीमाओं के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर वन्यजीवों की आवाजाही को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने वाहनों की कम गति निर्धारित की है. फिर भी यहां से गुजरने वाले वाहनों की स्पीड अधिक होती है जिससे कई बार वन्यजीव इन वाहनों की चपेट में आ जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है. वहीं कॉर्बेट प्रशासन इस पर लगाम लगाने की बजाए आंख मूंदे बैठा रहता है.
यह भी पढ़ें-रामनगर: पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ हुई मारपीट, तीनों आरोपी गिरफ्तार
वहीं इस मामले में वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि कुछ वर्षों से यहां पर्यटन के मद्देनजर ट्रैफिक अधिक बढ़ा है. लोकल ट्रैफिक वाले तो नियमों को जानते हैं, लेकिन बाहर से यहां आने वाले पर्यटक खाली हाईवे को देखकर तेज गति से निकल जाते हैं. इस कारण वन्यजीवों के साथ दुर्घटनाएं हुई हैं. दुर्घटनाओं में वन्य जीवों को क्षति पहुंची है और पर्यटक भी चोटिल हुए हैं. हालांकि विभाग ने जगह-जगह गति को नियंत्रित करने के लिए साइन बोर्ड भी लगा रखे हैं. बाहर से आने वाले कोई भी सैलानी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं. वन्यजीव प्रेमियों का मानना है कि ऐसी दुर्घटनाएं रोकने के लिए कॉर्बेट प्रशासन को खुद भी जागरूक होना पड़ेगा और साथ ही दंडनात्मक कार्रवाई भी करनी पड़ेगी.
इस मामले में कॉर्बेट प्रशासन के आलाधिकारी का कहना है कि नेशनल हाईवे पर चलने के लिए कुछ गाइडलाइंस होती हैं. उन नियमों का अध्ययन करके ट्रैफिक की उन गाइडलाइंस का अनुपालन कराया जाना होता है. हाईवे पर चलने के लिए नियमों में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसका समाधान किया जाएगा.