रामनगर: जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के झिरना रेंज में पहली बार सफेद मोर दिखाई देने से कॉर्बेट प्रशासन काफी उत्साहित नजर आ रहा है. सफेद मोर को अल्बिनो मोर भी कहते हैं.
बता दें, कॉर्बेट पार्क में गश्त करने वाली टीम को झिरना रेंज में मोरों का झुंड दिखाई दिया, जिसमें टीम को झुंड में एक सफेद मोर भी दिखाई दिया, जिसको देखकर टीम ने इसकी सूचना तुरंत ही अपने उच्चाधिकारियों को दी और फोटो भी खींच ली.
वन्यजीव विशेषज्ञ संजय छिम्वाल ने बताया कि आम भाषा में सफेद मोर को अल्बिनो कहा जाता है. उत्तराखंड या कॉर्बेट पार्क में पहली बार सफेद मोर देखा गया है. यह कॉर्बेट प्रशासन के लिए हर्ष का विषय है.
पढ़ें- CM तीरथ और हरक सिंह ने भी किया योग, सभी को योग अपनाने की सलाह
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी का कहना है कि सफेद मोर पर कॉर्बेट का स्टाफ निगरानी रखे हुए है. कैमरा ट्रैपिंग के साथ ही पेट्रोलिंग स्टाफ को भी इसकी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं, ताकि इससे संरक्षण एवं संवर्धन पर जोर दिया जा सके.