हल्द्वानी: खाद्य विभाग ने इस वर्ष गेहूं की फसल खरीद के लिए तैयारी शुरू कर दी है. प्रदेश में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. इस वर्ष कुमाऊं मंडल में 159 क्रय केंद्र खोले जा रहे हैं. खाद्य विभाग ने खरीद केंद्रों पर तोल कांटे सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली है. इस बार पूरे प्रदेश से 20 लाख क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. यही नहीं गेहूं खरीद के 24 घंटे के भीतर किसानों का उनका भुगतान भी किया जाएगा.
कोरोना संक्रमण ना फैले इसको लेकर केंद्र सरकार ने किसानों के लिए गाइडलाइन जारी किए हैं. किसान केंद्र के गाइडलाइन के अनुसार ही गेहूं की कटिंग करेंगे. गेहूं की कटाई करने से पहले किसान को जिला प्रशासन से अनुमति लेनी जरूरी है और टोकन के माध्यम से किसान खरीद केंद्र तक अपना गेहूं लेकर जाएंगे.
संभागीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि इस वर्ष पूरे प्रदेश में 20 लाख क्विंटल गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है. जबकि कुमाऊं मंडल संभाग से 17 लाख 90 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद की जानी है. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर क्रय केंद्रों पर किसानों की भीड़ ना हो इसको लेकर मात्र 10 किसान ही क्रय केंद्र पर आ सकेंगे. खरीद केंद्र पर ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ एक ड्राइवर और एक किसान आ सकता है. गेहूं की खरीद 15 अप्रैल से शुरू होकर जून माह तक चलेगा.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड: अन्नदाताओं को जल्द मिलेगी राहत, 15 अप्रैल को सरकार ले सकती है बड़ा फैसला
ललित मोहन रयाल के मुताबिक किसानों कि गेहूं खरीद का भुगतान 24 घंटे के भीतर की जानी है. जो किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया जाएगा. प्रदेश में गेहूं की खरीद आरएफसी, उत्तराखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन, एनसीसीएफ और नेफेड के माध्यम से की जानी है.