हल्द्वानी: कोरोना वायरस के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. जिसका सबसे ज्यादा असर मजदूर वर्ग के अलावा किसानों में दिख रहा है. ऐसे में जहां एक तरफ गेहूं की फसल खेतों में तैयार है. वहीं, लॉकडाउन के चलते मजदूर न मिलने के कारण गेहूं की कटाई नहीं हो पा रही है. जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. जबकि, जिला प्रशासन ने किसानों को साफ निर्देश दिए हैं कि गेहूं कटाई के दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन किया जाए. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और गेहूं कटाई के उपकरणों को सैनेटाइज करने के बाद ही प्रयोग करने को कहा गया है.
पढ़ें: लॉकडाउन इफेक्ट: चिड़ियाघर के जानवर इन दिनों हैं उदास, इंसानों को कर रहे 'मिस'
पहले बेमौसम हुई बरसात से फसलों के नुकसान से किसान परेशान थे. वहीं, अब लॉकडाउन के चलते लोगों को गेहूं कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं, जिससे किसान परेशान है. खेतों में बची खड़ी फसल की कटाई को लेकर किसान काफी चिंतित हैं. जिला प्रशासन ने किसानों को निर्देश देते हुए कहा है कि गेंहू कटाई के समय सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखकर गेहूं काटें. जबकि, मजदूरों को उचित दूरी बनाकर गेहूं कटाई कराई जाए. साथ ही मजदूरों की खाने-पीने की व्यवस्था और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए.