ETV Bharat / state

रामनगर में नगरपालिका की पहल से जनता को मिलेगा ये फायदा

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 12:53 PM IST

रामनगर नगरपालिका ने शहर में बढ़ते कचरे के बोझ से निपटने के लिए 14 लाख रुपए की कंपोस्ट मशीन खरीदी है. इस मशीन के जरिए गीले कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा.

organic fertilizer
जैविक खाद में तबदील होगा गीला कूड़ा.

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में जल्द ही लोगों को कचरे से निजात मिलने जा रही है. रामनगर नगरपालिका शहर में बढ़ते कचरे को खत्म करने के लिए कंपोस्ट मशीन का इस्तेमाल करने जा रही है. इस मशीन के जरिए गीले कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा.

जैविक खाद में तबदील होगा गीला कूड़ा.

रामनगर शहर में बढ़ते कचरे के बोझ से निपटने के लिए नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी है. 14 लाख रुपए की कीमत की कंपोस्ट मशीन से गीले कूड़े का जैविक खाद बनाया जाएगा.

पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है नैनीताल की चाय, चुस्की को लेकर विदेशी भी कायल

नगरपालिका के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि शहर में कचरे के दबाव को देखते हुए मशीन खरीदी गई है. मशीन से हर दिन जैविक खाद तैयार होगी. इस मशीन के इस्तेमाल से शहर में फैले कूड़े में कमी आएगी. साथ ही नगरपालिका को राजस्व भी प्राप्त होगा.

मोहम्मद अकरम ने बताया कि मशीन के जरिए बनाए गये जैविक खाद को किसानों को बेचा जाएगा. इससे किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मशीन से मात्र 24 घंटे में ही गीले कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा. यह मशीन पूरी तरीके से बिजली से संचालित होगी.

रामनगर: नैनीताल जिले के रामनगर में जल्द ही लोगों को कचरे से निजात मिलने जा रही है. रामनगर नगरपालिका शहर में बढ़ते कचरे को खत्म करने के लिए कंपोस्ट मशीन का इस्तेमाल करने जा रही है. इस मशीन के जरिए गीले कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा.

जैविक खाद में तबदील होगा गीला कूड़ा.

रामनगर शहर में बढ़ते कचरे के बोझ से निपटने के लिए नगर पालिका ने कवायद शुरू कर दी है. 14 लाख रुपए की कीमत की कंपोस्ट मशीन से गीले कूड़े का जैविक खाद बनाया जाएगा.

पढ़ें: औषधीय गुणों से भरपूर है नैनीताल की चाय, चुस्की को लेकर विदेशी भी कायल

नगरपालिका के चेयरमैन मोहम्मद अकरम ने कहा कि शहर में कचरे के दबाव को देखते हुए मशीन खरीदी गई है. मशीन से हर दिन जैविक खाद तैयार होगी. इस मशीन के इस्तेमाल से शहर में फैले कूड़े में कमी आएगी. साथ ही नगरपालिका को राजस्व भी प्राप्त होगा.

मोहम्मद अकरम ने बताया कि मशीन के जरिए बनाए गये जैविक खाद को किसानों को बेचा जाएगा. इससे किसानों को भी काफी लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मशीन से मात्र 24 घंटे में ही गीले कचरे से जैविक खाद बनाया जाएगा. यह मशीन पूरी तरीके से बिजली से संचालित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.