रुद्रपुरः 108वें अखिल भारतीय किसान मेले का आयोजन पंत कृषि विश्वविद्यालय कोरोना काल में ऑनलाइन कराने जा रहा है. मेला वर्चुअल मोड पर 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलेगा. आज किसानों के बीज खरीद के लिए विश्वविद्यालय द्वारा वेबसाइट लॉन्च की गई. जिसमें पंजीकरण कर किसान बीज खरीद सकते हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते पंतनगर विश्वविद्यालय में किसान मेला वर्चुअल मोड में आयोजित हो रहा है. किसान उन्नतशील बीज, पौधे एवं अन्य उत्पादों की खरीदारी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करके सामग्रियों को खरीद सकते हैं. आज कुलपति डॉ. तेज प्रताप सिंह द्वारा वेबसाइट का शुभारंभ किया गया. इस दौरान उन्होंने बताया कि इस वेबसाइट पर लगभग 200 से अधिक कृषि उत्पाद उपलब्ध हैं.
पढ़ेंः मदन कौशिक ने कांग्रेस को दिया जवाब तो बोले प्रीतम सिंह- उनकी तो CM भी नहीं सुनते
कुलपति डॉ. तेज़ प्रताप ने बताया कि यह एक नयी शुरुआत है और आने वाले समय में यह सुविधा पूरे वर्ष किसानों के लिए खुली रह सकती है. उन्होंने सुझाव दिया कि किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप सामाग्री उपलब्ध करायें, ताकि उन्हें कोई असुविधा ना हो. उन्होंने कहा कि सभी केवीके के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह किसानों को बीज बिक्री हेतु वेबसाइट की जानकारी एवं प्रशिक्षण दें.