ETV Bharat / state

उफान पर रामनगर का कशेरुआ नाला, ढेला हादसे के बाद लोग सतर्क, दोनों तरफ रुका यातायात - कशेरुआ नाला भी रौद्र

पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर मैदानी जिले में दिख रहा है. नैनीताल जिले के रामनगर में सभी नदी-नाले उफान पर हैं. रामनगर का कशेरुआ नाला भी रौद्र रूप दिखा रहा है.

Ramnagar
Ramnagar
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:28 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सभी नदी नाले उफान पर आ चुके है. नदियों और बरसाती नालों के रौद्र रूप से लोग दहश्त में है. पुलिस-प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहा है कि वे नदियों के पास न जाएं. वहीं, आज भारी बारिश के बाद रामनगर से ढेला (कॉर्बेट नेशनल पार्क) की ओर जाने वाला कशेरुआ नाला भी उफान पर है. बता दें कि कशेरुआ रोड पर 8 जुलाई को पर्यटकों से भी कार एक बरसाती नाले में एक कार बह गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.

कशेरुआ नाले का रौद्र रूप देखकर किसी की नाला पार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. नाले के दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है. कल के हादसे के बाद लोग पहले से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. लोगों के मुताबिक कशेरुआ नाले का पानी कम होने में करीब दो घंटे लग सकते हैं.
पढ़ें- रामनगर: पर्यटकों की कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत, पढ़िए कौन थे ये अभागे

बता दें कि कशेरुआ नाला ढेला नदी से पहले पड़ता है. कल ढेला नदी जब उफान पर थी, तभी सुबह 5 बजे पर्यटकों की कार में उसने पार करने का प्रयास किया, लेकिन कार नदी के बीच में जाते ही बह गई. इस हादसे में कार सवार 10 में से 9 लोगों की मौत हो गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवती को बचा लिया था.

वहीं आज भी बारिश के कारण कॉर्बेट पार्क से होकर गुजरने वाले सभी नदी और बरसाती नाले उफान पर है. मौसम विभाग की माने तो अभी लोगों को बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. प्रशानस लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि बेवजह सफर न करे.

रामनगर: उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सभी नदी नाले उफान पर आ चुके है. नदियों और बरसाती नालों के रौद्र रूप से लोग दहश्त में है. पुलिस-प्रशासन भी लोगों से अपील कर रहा है कि वे नदियों के पास न जाएं. वहीं, आज भारी बारिश के बाद रामनगर से ढेला (कॉर्बेट नेशनल पार्क) की ओर जाने वाला कशेरुआ नाला भी उफान पर है. बता दें कि कशेरुआ रोड पर 8 जुलाई को पर्यटकों से भी कार एक बरसाती नाले में एक कार बह गई थी, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी.

कशेरुआ नाले का रौद्र रूप देखकर किसी की नाला पार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. नाले के दोनों और गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है. कल के हादसे के बाद लोग पहले से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं. लोगों के मुताबिक कशेरुआ नाले का पानी कम होने में करीब दो घंटे लग सकते हैं.
पढ़ें- रामनगर: पर्यटकों की कार ढेला नदी में बही, 9 लोगों की मौत, पढ़िए कौन थे ये अभागे

बता दें कि कशेरुआ नाला ढेला नदी से पहले पड़ता है. कल ढेला नदी जब उफान पर थी, तभी सुबह 5 बजे पर्यटकों की कार में उसने पार करने का प्रयास किया, लेकिन कार नदी के बीच में जाते ही बह गई. इस हादसे में कार सवार 10 में से 9 लोगों की मौत हो गई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवती को बचा लिया था.

वहीं आज भी बारिश के कारण कॉर्बेट पार्क से होकर गुजरने वाले सभी नदी और बरसाती नाले उफान पर है. मौसम विभाग की माने तो अभी लोगों को बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है. प्रशानस लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि बेवजह सफर न करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.