ETV Bharat / state

भीषण गर्मी में रोजाना घट रहा गौला बैराज का जलस्तर, सिंचाई के साथ पेयजल की किल्लत बढ़ी - water crisis in haldwani

गोला बैराज का दिन प्रतिदिन जलस्तर घट रहा है. जिसके कारण इलाके में पेयजल के साथ ही सिंचाई का संकट पैदा हो गया है. जिससे आम लोगों के साथ ही किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

water level of Gaula barrage is decreasing every day due to rising heat
बढ़ती गर्मी से हर दिन घट रहा गौला बैराज का जलस्तर
author img

By

Published : Jun 9, 2022, 5:05 PM IST

हल्द्वानी: गर्मी का पारा अपने चरम पर है. हल्द्वानी का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी के चलते गौला बैराज का जलस्तर अपने निचले स्तर 80 क्यूसेक पहुंच गया है. ऐसे में पिछले कई महीनों से सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों के साथ-साथ अब पेयजल संकट गहराने लगा है. हल्द्वानी की आधी आबादी की प्यास गौला नदी बुझाती है. लेकिन गौला नदी बैराज का जलस्तर लगातार तेजी से गिर रहा है. ऐसे में अब इंद्रदेव का सहारा बचा है. जल्द बारिश नहीं हुई तो किसानों के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.

तराई की लाइफलाइन कही जाने वाली गौला नदी पूरी तरह से सूख चुकी है. बैराज में पानी नहीं होने के चलते किसानों को दिए जाने वाला सिचाई का पानी भी किसानों तक नहीं मिल पा रहा है. किसानों को पिछले कई महीनों से गौला बैराज से पानी भी नहीं मिला है. जिसके चलते गौलापार और हल्द्वानी के कई इलाकों के किसानों के खड़ी फसल सूखने के कगार पर है.

बढ़ती गर्मी से हर दिन घट रहा गौला बैराज का जलस्तर.

पढ़ें- चंपावत: यात्रियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

सिंचाई विभाग को बैराज से सिंचाई के लिए रोजाना करीब 350 क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए आवश्यकता है. जबकि हल्द्वानी की आधी आबादी को प्यास बुझाने के लिए जल संस्थान को रोजाना 30 क्यूसेक पानी की जरूरत पड़ती है. बैराज में मात्र 80 क्यूसेक पानी है. ऐसे में कुछ दिनों तक बारिश नहीं हुई तो शहर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी. फिलहाल अभी भी शहर की पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है.

पढ़ें- गंगा दशहरा पर हरिद्वार में भीषण जाम, पुलिसकर्मियों के छूट रहे पसीने

मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग चंद्रशेखर सिंह ने बताया अधिक गर्मी पड़ने और बारिश नहीं होने के चलते गोला बैराज का जलस्तर रोजाना 4 से 5 क्यूसेक पानी घट रहा है. वर्तमान में 80 क्यूसेक पानी से केवल शहर की पेयजल विभाग को सप्लाई की जा रही है. सिंचाई के लिए एक बूंद पानी बैराज के पास नहीं है. जब तक बारिश नहीं होती तब तक हालात ऐसे ही रहेंगे. गौला बैराज का जलस्तर लगातार घटना चिंता का विषय बना हुआ है.

हल्द्वानी: गर्मी का पारा अपने चरम पर है. हल्द्वानी का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. गर्मी के चलते गौला बैराज का जलस्तर अपने निचले स्तर 80 क्यूसेक पहुंच गया है. ऐसे में पिछले कई महीनों से सिंचाई संकट से जूझ रहे किसानों के साथ-साथ अब पेयजल संकट गहराने लगा है. हल्द्वानी की आधी आबादी की प्यास गौला नदी बुझाती है. लेकिन गौला नदी बैराज का जलस्तर लगातार तेजी से गिर रहा है. ऐसे में अब इंद्रदेव का सहारा बचा है. जल्द बारिश नहीं हुई तो किसानों के फसल पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगी.

तराई की लाइफलाइन कही जाने वाली गौला नदी पूरी तरह से सूख चुकी है. बैराज में पानी नहीं होने के चलते किसानों को दिए जाने वाला सिचाई का पानी भी किसानों तक नहीं मिल पा रहा है. किसानों को पिछले कई महीनों से गौला बैराज से पानी भी नहीं मिला है. जिसके चलते गौलापार और हल्द्वानी के कई इलाकों के किसानों के खड़ी फसल सूखने के कगार पर है.

बढ़ती गर्मी से हर दिन घट रहा गौला बैराज का जलस्तर.

पढ़ें- चंपावत: यात्रियों से भरी बोलेरो खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, मुआवजे का ऐलान

सिंचाई विभाग को बैराज से सिंचाई के लिए रोजाना करीब 350 क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए आवश्यकता है. जबकि हल्द्वानी की आधी आबादी को प्यास बुझाने के लिए जल संस्थान को रोजाना 30 क्यूसेक पानी की जरूरत पड़ती है. बैराज में मात्र 80 क्यूसेक पानी है. ऐसे में कुछ दिनों तक बारिश नहीं हुई तो शहर की पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाएगी. फिलहाल अभी भी शहर की पेयजल व्यवस्था चरमराई हुई है.

पढ़ें- गंगा दशहरा पर हरिद्वार में भीषण जाम, पुलिसकर्मियों के छूट रहे पसीने

मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग चंद्रशेखर सिंह ने बताया अधिक गर्मी पड़ने और बारिश नहीं होने के चलते गोला बैराज का जलस्तर रोजाना 4 से 5 क्यूसेक पानी घट रहा है. वर्तमान में 80 क्यूसेक पानी से केवल शहर की पेयजल विभाग को सप्लाई की जा रही है. सिंचाई के लिए एक बूंद पानी बैराज के पास नहीं है. जब तक बारिश नहीं होती तब तक हालात ऐसे ही रहेंगे. गौला बैराज का जलस्तर लगातार घटना चिंता का विषय बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.