ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बिजली कटौती से लोग बेहाल, मांग पूरी ना होने पर आंदोलन की चेतावनी - हल्द्वानी की ताजा खबरें

हल्द्वानी में अघोषित बिजली कटौती को लेकर गौलापार के ग्रामीणों ने पॉवर कॉर्पोरेशन कार्यालय में प्रदर्शन किया. विद्युत विभाग में बैठे अधिकारियों पर समस्या न सुनने का आरोप लगाया. साथ ही मांग पूरी न होने पर जल्द आंदोलन की चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 12:38 PM IST

हल्द्वानी में बिजली कटौती से लोग बेहाल

हल्द्वानी: अघोषित बिजली कटौती को लेकर आज गौलापार के ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों के खिलाफ पॉवर कॉर्पोरेशन कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर अनसुनी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द बिजली से जुड़ी समस्या को दूर किया जाए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि फोन करना चाहो तो अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं मिलता है. ऐसे अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. गर्मी के इस मौसम में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती होने से पानी की किल्लत हो रही है. साथ ही ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है.

ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, पंखा चलता नहीं है, लेकिन बिजली का बिल बराबर आ रहा है. विभाग काम करने की बजाय सोया हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी समस्या का समादान नहीं हुआ तो वे किसी भी आंदोलन को करने से पीछे नहीं हटेंगे. विद्युत विभाग द्वारा अनदेखी किए जाने के बावजूद परेशान ग्रामीणों को प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: दादा और पोते पर हमला करने वाला गुलदार वन विभाग ने पकड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है. जिसमें उल्टे सीधे खड़े वाहन और संकरी गलियों की वजह से कूड़ा उठाने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया और उनके द्वारा बनाए गए एप पर डाले, ताकि परिवहन विभाग द्वारा इन गाड़ियों को चिन्हित कर उनका चालान किया जा सके.

ये भी पढ़ें: गुलदार के अज्ञात व्यक्ति को निवाला बनाए जाने की सूचना से मचा हड़कंप, वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान

हल्द्वानी में बिजली कटौती से लोग बेहाल

हल्द्वानी: अघोषित बिजली कटौती को लेकर आज गौलापार के ग्रामीणों ने विद्युत अधिकारियों के खिलाफ पॉवर कॉर्पोरेशन कार्यालय में प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर अनसुनी का आरोप लगाया है. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द बिजली से जुड़ी समस्या को दूर किया जाए.

स्थानीय लोगों का कहना है कि फोन करना चाहो तो अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं मिलता है. ऐसे अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. गर्मी के इस मौसम में उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली कटौती होने से पानी की किल्लत हो रही है. साथ ही ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई पर भी असर पड़ रहा है.

ग्रामीण महिलाओं का आरोप है कि क्षेत्र में लगातार लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई है, पंखा चलता नहीं है, लेकिन बिजली का बिल बराबर आ रहा है. विभाग काम करने की बजाय सोया हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी समस्या का समादान नहीं हुआ तो वे किसी भी आंदोलन को करने से पीछे नहीं हटेंगे. विद्युत विभाग द्वारा अनदेखी किए जाने के बावजूद परेशान ग्रामीणों को प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें: दादा और पोते पर हमला करने वाला गुलदार वन विभाग ने पकड़ा, लोगों ने ली राहत की सांस

हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डों में स्वच्छ भारत अभियान के तहत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जा रहा है. जिसमें उल्टे सीधे खड़े वाहन और संकरी गलियों की वजह से कूड़ा उठाने में दिक्कतें आ रही हैं. ऐसे में नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने निर्देश दिए कि ऐसे वाहनों की फोटो खींचकर सोशल मीडिया और उनके द्वारा बनाए गए एप पर डाले, ताकि परिवहन विभाग द्वारा इन गाड़ियों को चिन्हित कर उनका चालान किया जा सके.

ये भी पढ़ें: गुलदार के अज्ञात व्यक्ति को निवाला बनाए जाने की सूचना से मचा हड़कंप, वन विभाग ने चलाया सर्च अभियान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.