नैनीताल: कोरोना वायरस को अब अधिकांश लोग गंभीरता से लेने लगे हैं. शहर के अधिकतर लोगों ने लॉकडाउन के बाद अपने आप को घरों में कैद कर लिया था. वहीं अब ग्रामीण क्षेत्र के लोग लॉकडाउन का पालन करने के प्रति संजीदगी दिखाने लगे हैं. यही कारण है कि नैनीताल जिले में खुपी गांव के ग्रामीणों ने खुद को लॉकडाउन कर लिया है. ताकि बाहर का कोई व्यक्ति भी गांव में प्रवेश न कर सके.
शहर और ग्रामीणों क्षेत्र में कुछ लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है. ऐसे लोगों पर पुलिस सख्ती कर रही है. लेकिन कुछ लोगों ऐसे भी जो कोरोना से बचने के लिए खुद ही बड़े कदम उठा रहे हैं. ऐसे ही खुपी गांव के ग्रामीण, जहां ग्रामीणों ने अपने गांव को खुद ही सील कर दिया है. गांव से बाहर आने-जाने वाले रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
पढ़ें- देहरादून IIP बना रहा WHO के स्टैंडर्ड वाला हैंड सैनिटाइजर, जानिए कहां हो रहा सप्लाई
ग्रामीणों का मानना है कि उनका गांव नेशनल हाईवे पर पड़ता है. जिस वजह से उनके गांव में संदिग्ध लोगों के आने का खतरा बढ़ सकता है. इसी वजह से उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों के लिए गांव को बंद कर दिया गया है. इतना ही नहीं गांव की महिलाएं दिन में अपने गांव की अलग-अलग गेटों पर बैठ कर चौकीदारी भी कर रही हैं तो वहीं, गांव के पुरुष रात के समय गांव की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे हैं.
गांव के युवकों ने कोविड-19 टीम का गठन भी किया है, जो अपने गांव समेत आसपास के गांव में जाकर लोगों के कोरोना और लॉकडाउन के बारे में जागरुक कर रहे है. इसके साथ ही वे बाहर से आने वाले लोगों पर नजर भी रख रहे है. ताकि, कोरोना से संकट से जल्द से जल्द निपटा जा सके.