ETV Bharat / state

नैनीताल की ऑर्गेनिक चाय का जायका कमाल, स्वाद के साथ दे रही रोजगार - News

यहां पर भारी तादाद में जैविक चाय का उत्पादन किया जाता है.खास बात ये है कि यहां चाय बागान को देखने के लिए पर्यटक भी पहुंचते हैं.

Khatima
author img

By

Published : May 2, 2019, 10:05 PM IST

भीमताल: नैनीताल के श्यामखेत में इनदिनों भारी मात्रा में जैविक चाय का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. ये खेती उत्तराखंड टी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा की जा रही है. इस जैविक चाय की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अच्छी कीमत मिल रही है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है.

यहां हर साल 13 हजार किलो से ज्यादा जैविक चाय का उत्पादन किया जाता है. जो जापान, जर्मनी, कोरिया और ईरान जैसे देशों में निर्यात भी की जाती है. 79 हेक्टेयर में की जा रही जैविक चाय की खेती में किसी तरह के रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा तैयार गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ये चाय औषधियुक्त और सेहत के लिए लाभदायक साबित हो.

नैनीताल की ऑर्गेनिक चाय का ज़ायका कमाल

यह भी पढ़ें- फिल्म '1978- A TEEN NIGHT OUT' के निर्माता कुणाल शमशेर से ईटीवी की खास बातचीत

साथ ही नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के बीच भी जैविक चाय की काफी मांग रहती है, इसको देखते हुए यहां जल्द ही एक जैविक चाय कैफे खोलने की तैयारी की जा रही है. इससे फायदा ये होगा कि पर्यटकों को सैर सपाटे के साथ स्थानीय चाय पीने का भी मौका मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा पर आचार संहिता का साया, हेली सेवा पर असमंजस बरकार

इस चाय का उत्पादन जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में अधिक होता है. चाय बागान में पत्तियों को तोड़ने और सुखाने के साथ पैकिंग का कार्य महिलाएं करती हैं. इस खेती से 250 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. यही नहीं, ये बागान पर्यटकों को भी अपनी ओर खूब आकर्षित करता है.

भीमताल: नैनीताल के श्यामखेत में इनदिनों भारी मात्रा में जैविक चाय का उत्पादन किया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. ये खेती उत्तराखंड टी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा की जा रही है. इस जैविक चाय की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी अच्छी कीमत मिल रही है, जिससे किसानों को अच्छा मुनाफा हो रहा है.

यहां हर साल 13 हजार किलो से ज्यादा जैविक चाय का उत्पादन किया जाता है. जो जापान, जर्मनी, कोरिया और ईरान जैसे देशों में निर्यात भी की जाती है. 79 हेक्टेयर में की जा रही जैविक चाय की खेती में किसी तरह के रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि स्थानीय लोगों द्वारा तैयार गोबर की खाद का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे ये चाय औषधियुक्त और सेहत के लिए लाभदायक साबित हो.

नैनीताल की ऑर्गेनिक चाय का ज़ायका कमाल

यह भी पढ़ें- फिल्म '1978- A TEEN NIGHT OUT' के निर्माता कुणाल शमशेर से ईटीवी की खास बातचीत

साथ ही नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के बीच भी जैविक चाय की काफी मांग रहती है, इसको देखते हुए यहां जल्द ही एक जैविक चाय कैफे खोलने की तैयारी की जा रही है. इससे फायदा ये होगा कि पर्यटकों को सैर सपाटे के साथ स्थानीय चाय पीने का भी मौका मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा पर आचार संहिता का साया, हेली सेवा पर असमंजस बरकार

इस चाय का उत्पादन जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में अधिक होता है. चाय बागान में पत्तियों को तोड़ने और सुखाने के साथ पैकिंग का कार्य महिलाएं करती हैं. इस खेती से 250 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है. यही नहीं, ये बागान पर्यटकों को भी अपनी ओर खूब आकर्षित करता है.

Intro:सेहत की दृश्टी के लाभकारी और स्वदीश्ट जैवीक चाय इन दिनो नैनीताल के स्यामखेत मे उत्तराखण्ड टी डेवपमेंट बोर्ड द्वार उगायी जा रही है जिससे स्थानीय लोगो को भी रोजगार मिल रहा है और जैवीक चाय की अंतरराश्ट्रीय बाजार मे अच्छी किमत मिलने से स्थानीय किसानो को काफी मुनाफा भी हो रहा है ।Body:हरे पेडो से लबरेज यह है स्यामखेत का चाय बागान जहा पर जैवीक चाय उगायी जाती है अच्छी मिट्टी और मौसम की वजह से यहा पर आसानी से जैवीक चाय उग रही है जिसकी खेती 79 हेक्टेयर मे की जा रही है जैवीक चाय मे किसी तरह की रासायनीक खाद को प्रयोग नही किया जाता है बल्की स्थानीय लोगो द्वारा तैयार गोबर की खाद का प्रयोग किया जाता है जिससे यह चाय ओैेशधी युक्त और सेहत के लिये लाभ कारी साबीत होती है और जुलाई, अगस्त, सितम्बर माह मे इस चाय का अधिक उत्पादन होता है स्याम खेत स्थित फेक्ट्री मे ही मानको के हिसाब से चाय तैयार किया जाता है।
बाइट - नवीन चन्द्र पाण्डे मेनेजन स्यामखेत टी स्टेटConclusion:जैवीक चाय के उत्पादन से जहा स्थानीय लोगो को रोजगार मिला है वही महीलाओ को भी रोजगार का साधन मिल गया है स्यामखेत स्थित चाय बागान मे पत्तिया तोडने सुखाने और पैकिंग का कार्य महीलाये हि करती है स्यामखेत का यह चाय बागान पर्यटको को भी अपनी ओर आकृशित करता है और वह यहा आकर जैवीक चाय ले जाना नही भूलते है।
बाइट - आई0डी0 पंत कर्मचारी स्यामखेत टी स्टैट
बाइट - गोविन्द सिंह बिश्ट कर्मचारी स्यामखेत टी स्टैट
बाइट - संतोश रावत महिला कर्मचारी स्यामखेत टी स्टैट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.