हल्द्वानी: रुद्रपुर हाईवे पर अचानक हाथियों के झुंड आ जाने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा. इस दौरान कुछ लोगों ने हाथियों के हाईवे पर आने की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया. फिलहाल हाईवे पर हाथियों के झुंड का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शुक्रवार दोपहर का है. जहां टांडा वन क्षेत्र में हाथियों का झुंड हाईवे से गुजर रहा है. इस दौरान वाहन चालकों ने अपने-अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा कर दिया. हाथियों से सड़क पार करने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली. गनीमत रही कि इस दौरान हाथी उग्र नहीं हुए.
पढ़ें- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया नमन
स्थानीय लोगों के अनुसार हाथी अक्सर इन मार्गों से निकलते रहते हैं. वे चारा और पानी की तलाश में सड़क पार करते हुए देखे जाते हैं. वहीं, वन विभाग की डीएफओ ने बताया कि हाथियों के सड़क पर आने के दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें सड़क से भगाने का काम किया. उन्होंने कहा वन विभाग समय-समय पर हाथियों के झुंड की निगरानी करता रहता है.