हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा ने हल्द्वानी के नामी कोचिंग सेंटर के वैन चालक पर स्कूल लाने ले जाने के दौरान छेड़छाड़ का आरोप लगाया. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी वैन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया और आरोपी को जेल भेज दिया.
पुलिस के मुताबिक, हल्द्वानी स्थित नामी कोचिंग सेंटर की वैन को स्थाई तौर पर हल्दूचौड़ निवासी राजू जोशी चलाता है, शनिवार को हल्दूचौड़ के एक ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी एक निजी कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. उनकी बेटी के साथ कोचिंग सेंटर के वैन चालक ने छेड़खानी की है.
तहरीर में पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री ने 24 जून की शाम को अपने चाचा व चाची को बताया कि वैन का ड्राइवर राजू जोशी पिछले एक सप्ताह से कोचिंग जाते व वापसी से समय उसके साथ छेड़खानी कर रहा है. यही नहीं, चालक पिछले एक सप्ताह से उसे सब बच्चों के बाद सबसे आखिर में घर छोड़ता है.
पढ़ें- रुड़की गैंगरैप मामला: मुख्य आरोपी सोनू पर इनाम घोषित करने की तैयारी में पुलिस, लोगों से की ये अपील
वहीं, बालिका के बताने के बाद परिजनों ने कोचिंग सेंटर के संचालक को इस मामले की सूचना दी लेकिन कोचिंग सेंटर के संचालक ने कार्रवाई करने के बजाए शनिवार को भी उसी ड्राइवर को बच्ची को लाने भेज दिया. ऐसे में इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को पहले कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है.