हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हल्द्वानी के वैभव पांडे (Vaibhav Pandey) ने 23 अप्रैल को एक ही दिन में आठ केंद्रों के जरिए 65 सरकारी योजनाओं की जानकारी सैकड़ों लोगों तक पहुंचाई. इसी अनूठे काम से उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.
इसके लिए उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार की 65 योजनाओं का अध्ययन किया और ठाना कि इन्हें आम जन तक पहुंचाया जाए, जिससे कि इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके लिए वैभव ने आठ सेंटर तैयार किए. इसमें छह निजी स्कूल थे और इन सभी स्कूलों में उन्होंने 65 सरकारी योजनाओं की जानकारी सैकड़ों बच्चों को दी.
इसमें परीक्षा पे चर्चा, मन की बात, मेक इन इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया आदि योजनाएं शामिल रहीं. इन योजनाओं का लाभ कैसे उठाया जाए? इस बारे में भी बारीकी से बताया गया. इसके अलावा हल्दूचौड़ में बस चालकों-परिचालकों, स्कूल के कर्मचारियों, पर्यावरण मित्रों आदि को सुकन्या योजना से लेकर कई अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
पढ़ें: नेपाल का अनूठा विश्व रिकॉर्ड : सर्वोच्च स्थल पर किया फैशन शो का आयोजन
एक और आयोजन उन्होंने ऑनलाइन किया, जिसमें शहर के लोगों को वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर तमाम योजनाओं का लाभ लेने के बारे में बताया गया. वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से वैभव को सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ. इस बात को जानकर लोगों को हर्ष की अनुभूति हुई है. एक ही दिन में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर वैभव ने भारत सरकार की लगभग सभी नीतियों से विभिन्न लोगों को अवगत कराया.