रामनगर/जसपुर: कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. इसके साथ ही सरकार 18 साल से ऊपर वाले लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान चला रही है. ऐसे में उधम सिंह नगर जनपद के जसपुर क्षेत्र में चार दिन से वैक्सीन ही नहीं है.
पढ़ें- दून अस्पताल में सामान्य मरीजों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू
आलम ये है कि जसपुर में बीते 3 दिनों से अस्पताल में ताला लटका हुआ है. इस वजह से लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है. जसपुर चिकित्सा अधिकारी हितेश शर्मा का कहना है कि चार दिन से वैक्सीन नहीं है. उन्होंने बताया कि पहले करीब 1,500 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
राज्य में इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन
उत्तराखंड में सोमवार को कुल 47,512 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. इसके अलावा कुल 7,84,361 लोगों को अभी तक वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. 18+ के 12,56,963 लोगों को अभीतक कोरोना की पहली वैक्सीन लगी है.