रामनगर: नैनीताल के रामनगर में उत्तराखंड विद्यालयी एवम शिक्षा परिषद को पूर्व की तरह सैनिटाइज किया गया. सैनिटाइजेशन का काम शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के अनुरोध पर, पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया.
रामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया, कि कोरोना महामारी को देखते हुए क्षेत्र के उन जगहों को दोबारा सैनिटाइज किया गया, जहां लोगों की आवाजाही ज्यादा होती हैं. पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी ने कहा, कि वर्तमान में कोरोना महामारी देश सहित प्रदेश में काफी तेजी से फैल रही है. ऐसे में प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की आवश्यक है. लोगों को अपना बचाव स्वयं करना है. खासकर युवा वर्ग बिना वजह बाहर निकलने से बचें और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर तो कतई न जाएं.
ये भी पढ़ें: सेना को ₹300 करोड़ तक के हथियार तेजी से खरीदने का विशेष अधिकार मिला
उन्होंने कहा, कि उन सरकारी दफ्तरों को समय-समय पर सैनिटाइज करते रहना होगा, जहां लोगों की आवाजाही अधिक होती है. इस महामारी की लड़ाई में समाज के हर तबके के लोगों को एकजुट होना होगा, तब इस महामारी पर विजय पाई जा सकती है.