ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM

24 घंटे में मिले कोरोना के 5890 नए संक्रमित, रिकॉर्ड 180 मरीजों की मौत. उत्तराखंड में 18 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसी पाबंदियां. PM पीएम ने कोरोना के हालात पर सीएम तीरथ से की बात, हरसंभव मदद का आश्वासन. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जाना अपने लोकसभा क्षेत्र का हाल, सांसद निधि से दिए डेढ़ करोड़ रुपए. पढ़िए 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @9PM
author img

By

Published : May 9, 2021, 9:03 PM IST

  1. उत्तराखंड में 18 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
    प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 11 तारीख 6 बजे से लेकर 18 तारीख सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है. इस दौरान सभी एसेंशियल सर्विसेज, फूड सर्विसेज, फूड सर्विसेज जारी रहेंगी. राशन की दुकान केवल 13 तारीख को खुलेगी.
  2. PM पीएम ने कोरोना के हालात पर सीएम तीरथ से की बात, हरसंभव मदद का आश्वासन
    कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड में बिगड़ रहे हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से राज्य की स्थितियों की जानकारी ली.
  3. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जाना अपने लोकसभा क्षेत्र का हाल, सांसद निधि से दिए डेढ़ करोड़ रुपए
    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शनिवार देर शाम एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं. जिसके बाद उन्होंने हरिद्वार डीएम से फोन पर कोरोना से बने हालातों के बारे में जानकारी ली.
  4. कोरोना संक्रमण के चलते 15 मई तक गढ़वाल विवि बंद
    हेमवती नंदन गढ़वाल विवि आगामी 15 मई तक बंद रहेगा. इस संबंध में गढ़वाल विवि प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इससे पूर्व विवि को 8 मई तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था.
  5. मसूरी में 169 लोग मिले पॉजिटिव, बनाए गए 10 नए कंटेनमेंट जोन
    रविवार को मसूरी में 169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, धनोल्टी विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की मांग की है.
  6. चमोली आपदा: तपोवन टनल से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या 82
    7 फरवरी को ऋषिगंगा की जलप्रलय के बाद से तपोवन टनल में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है. रविवार को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने टनल से एक और शव बरामद किया है. जिसकी पहचान धीरेंद्र पुत्र हर्ष लाल कोट गांव पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है.
  7. हरिद्वार में मानवता शर्मसार, नहर की पटरी पर सो रहे गरीबों को दबंगों ने पीटा
    धर्मनगरी में मानवता शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग गरीबों को बड़ी बेरहमी से लाठी-डडों से पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिंहद्वार चौक के पास नहर पटरी का है.
  8. कोरोना नियंत्रण करने में सरकार पूरी तरह फेल: इंदिरा हृदयेश
    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी नियंत्रण में पूरी तरह से फेल साबित हुई है.
  9. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द स्थापित होगा वेंटिलेटर, स्टाफ को दी जा रही ट्रेनिंग
    अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर स्थापित करने की स्वास्थ्य महकमा ने कवायद शुरू कर दी है. पीजीआई लखनऊ के पूर्व आईसीयू हेड और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद बरौनिया डॉक्टरों को वेंटिलेटर संचालन का प्रशिक्षण देने पहुंचे हैं.

  1. उत्तराखंड में 18 मई तक पूर्ण कोविड कर्फ्यू, लॉकडाउन जैसी पाबंदियां
    प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को 11 तारीख 6 बजे से लेकर 18 तारीख सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया है. इस दौरान सभी एसेंशियल सर्विसेज, फूड सर्विसेज, फूड सर्विसेज जारी रहेंगी. राशन की दुकान केवल 13 तारीख को खुलेगी.
  2. PM पीएम ने कोरोना के हालात पर सीएम तीरथ से की बात, हरसंभव मदद का आश्वासन
    कोरोना महामारी के दौरान उत्तराखंड में बिगड़ रहे हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से बात की है. इस दौरान प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री से राज्य की स्थितियों की जानकारी ली.
  3. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जाना अपने लोकसभा क्षेत्र का हाल, सांसद निधि से दिए डेढ़ करोड़ रुपए
    केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक शनिवार देर शाम एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं. जिसके बाद उन्होंने हरिद्वार डीएम से फोन पर कोरोना से बने हालातों के बारे में जानकारी ली.
  4. कोरोना संक्रमण के चलते 15 मई तक गढ़वाल विवि बंद
    हेमवती नंदन गढ़वाल विवि आगामी 15 मई तक बंद रहेगा. इस संबंध में गढ़वाल विवि प्रशासन की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है. इससे पूर्व विवि को 8 मई तक बंद रखे जाने का निर्णय लिया गया था.
  5. मसूरी में 169 लोग मिले पॉजिटिव, बनाए गए 10 नए कंटेनमेंट जोन
    रविवार को मसूरी में 169 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, धनोल्टी विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती की मांग की है.
  6. चमोली आपदा: तपोवन टनल से एक और शव बरामद, मृतकों की संख्या 82
    7 फरवरी को ऋषिगंगा की जलप्रलय के बाद से तपोवन टनल में लापता लोगों की खोजबीन लगातार जारी है. रविवार को एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने टनल से एक और शव बरामद किया है. जिसकी पहचान धीरेंद्र पुत्र हर्ष लाल कोट गांव पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है.
  7. हरिद्वार में मानवता शर्मसार, नहर की पटरी पर सो रहे गरीबों को दबंगों ने पीटा
    धर्मनगरी में मानवता शर्मसार करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ दबंग गरीबों को बड़ी बेरहमी से लाठी-डडों से पीट रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सिंहद्वार चौक के पास नहर पटरी का है.
  8. कोरोना नियंत्रण करने में सरकार पूरी तरह फेल: इंदिरा हृदयेश
    नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना महामारी नियंत्रण में पूरी तरह से फेल साबित हुई है.
  9. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जल्द स्थापित होगा वेंटिलेटर, स्टाफ को दी जा रही ट्रेनिंग
    अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में वेंटिलेटर स्थापित करने की स्वास्थ्य महकमा ने कवायद शुरू कर दी है. पीजीआई लखनऊ के पूर्व आईसीयू हेड और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरविंद बरौनिया डॉक्टरों को वेंटिलेटर संचालन का प्रशिक्षण देने पहुंचे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.