ETV Bharat / state

रुद्रपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, गैरहाजिर होने पर अधिकारी का रोका वेतन - multipurpose camp rudrapur

रुद्रपुर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने 55 से अधिक शिकायतें और समस्याओं को डीएम के सामने रखी. डीएम ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया.

multipurpose camp Organized
multipurpose camp Organized
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 11:06 AM IST

रुद्रपुर: शहर में लोगों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार के निर्देश पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर रुद्रपुर के राजकीय प्रथमिक विद्यालय दानपुर में आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने 55 से अधिक शिकायतें और समस्याओं को डीएम के सामने रखा. जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. साथ ही शेष बची समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए हैं.

वहीं, इस दौरान नलकूप विभाग से कोई भी अधिकारी शिविर पर उपस्थित न पहुंचने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता नलकूप का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रुद्रपुर के दानपुर ग्रामीण क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 55 लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को डीएम के सामने रखा गया. शिविर में अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. वहीं, बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: HNB गढ़वाल विवि में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय शिविर में कहा कि जो भी समस्या जिस विभाग से संबंधित है उन्हें लंबित न रखने को कहा गया. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बहुउद्देशीय शिविर के समापन के पश्चात तत्काल अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर समस्याओं की पूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि शिविर में जो भी समस्याएं प्राप्त हुई है उनकी एक सप्ताह में समीक्षा की जाएगी. अगर किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही सामने आते ही तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शिविर में जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अर्थिक सहायता के लिए जरूरतमंदों को चेक वितरण व दिव्यांगों को उपकरण भेंट किये.

रुद्रपुर: शहर में लोगों की समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार के निर्देश पर बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर रुद्रपुर के राजकीय प्रथमिक विद्यालय दानपुर में आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने 55 से अधिक शिकायतें और समस्याओं को डीएम के सामने रखा. जिलाधिकारी ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया. साथ ही शेष बची समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए हैं.

वहीं, इस दौरान नलकूप विभाग से कोई भी अधिकारी शिविर पर उपस्थित न पहुंचने पर डीएम ने अधिशासी अभियंता नलकूप का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं.

बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रुद्रपुर के दानपुर ग्रामीण क्षेत्र में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 55 लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को डीएम के सामने रखा गया. शिविर में अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया. वहीं, बची शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें: HNB गढ़वाल विवि में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

जिलाधिकारी ने बहुउद्देशीय शिविर में कहा कि जो भी समस्या जिस विभाग से संबंधित है उन्हें लंबित न रखने को कहा गया. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि बहुउद्देशीय शिविर के समापन के पश्चात तत्काल अधिकारी क्षेत्र में भ्रमण कर समस्याओं की पूर्ण वस्तुस्थिति से अवगत कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि शिविर में जो भी समस्याएं प्राप्त हुई है उनकी एक सप्ताह में समीक्षा की जाएगी. अगर किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के स्तर पर कोई लापरवाही सामने आते ही तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

शिविर में जिलाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अर्थिक सहायता के लिए जरूरतमंदों को चेक वितरण व दिव्यांगों को उपकरण भेंट किये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.