रामनगर: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की इस बार दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च से लेकर 18 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों के प्रैक्टिकल 22 फरवरी बीते दिन से शुरू होकर 20 मार्च तक चलेंगे. इस विषय में जानकारी देते हुए उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि इस बार 10वीं व 12वीं में कुल 2,43,229 परीक्षार्थी शामिल होंगे.
वहीं अगर हाईस्कूल की बात करें तो हाईस्कूल में संस्थागत 1,27,414 परीक्षार्थी व व्यक्तिगत 2371 परीक्षार्थी कुल 1,29,785 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं 12वीं में संस्थागत 1,10,204,व्यक्तिगत 2966 परीक्षार्थी कुल 1,13,170 परीक्षार्थी शामिल होंगे. कुल 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ें-वानिकी अनुसंधान शिक्षा को बढ़ाने के लिए ICFRE देहरादून और ICIMOD काठमांडू के बीच MoU साइन
इनमें 191 संवेदनशील व अति संवेदनशील 18 परीक्षा केंद्र हैं. सचिव नीता तिवारी ने बताया कि हमारी परीक्षा करवाने को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि परीक्षा कराने के लिए विभाग तैयार है.