ETV Bharat / state

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित, 27 फरवरी से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

Uttarakhand Board examination date Announcement उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तरीखों घोषित कर दी गई है. 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है, जो 16 मार्च तक संपन्न होगी. इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 259340 परीक्षार्था शामिल होगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 29, 2023, 4:15 PM IST

रामनगर: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तरीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने आज शुक्रवार 29 दिसंबर को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न होगी.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचि शिव पूजन सिंह ने कहा कि 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं परीक्षाएं शुरू हो रही है, जो 16 मार्च तक चलेगी. उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार दो लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी शामिल होगे, जिसमे से 10वीं में 1,15,606 है. इसमें से भी 1,13,281 संस्थागत और 2325 व्यक्तिगत है.
पढ़ें- उत्तराखंड में होगी 400 डॉक्टरों की भर्ती, 30 अप्रैल को आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

वहीं इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 94,748 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें से 90351संस्थागत है और 4397 परीक्षार्थी व्यक्तिगत शामिल होगे. वहीं बीते साल की बात कि जाए तो 2022-23 में 10वीं और 12वीं में कुल 259340 परीक्षार्थी शामिल थे, जबकि इस बार 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे यानी इस बार पिछले साल के मुकाबले 48,986 परीक्षार्थी कम है.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रदेशभर में कुल 1288 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 159 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल है. बता दें कि हरिद्वार में पांच और पिथौरागढ़ में एक अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं.

संयुक्त सचिव शिव पूजन सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी, जिसको लेकर शिक्षा विभाग की सभी तैयारियों पूरी कर ली है.

रामनगर: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं की तरीखों का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने आज शुक्रवार 29 दिसंबर को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न होगी.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के संयुक्त सचि शिव पूजन सिंह ने कहा कि 27 फरवरी से 10वीं और 12वीं परीक्षाएं शुरू हो रही है, जो 16 मार्च तक चलेगी. उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस बार दो लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी शामिल होगे, जिसमे से 10वीं में 1,15,606 है. इसमें से भी 1,13,281 संस्थागत और 2325 व्यक्तिगत है.
पढ़ें- उत्तराखंड में होगी 400 डॉक्टरों की भर्ती, 30 अप्रैल को आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट

वहीं इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कुल 94,748 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें से 90351संस्थागत है और 4397 परीक्षार्थी व्यक्तिगत शामिल होगे. वहीं बीते साल की बात कि जाए तो 2022-23 में 10वीं और 12वीं में कुल 259340 परीक्षार्थी शामिल थे, जबकि इस बार 210354 परीक्षार्थी शामिल होंगे यानी इस बार पिछले साल के मुकाबले 48,986 परीक्षार्थी कम है.

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से मिली जानकारी के अनुसार इस बार प्रदेशभर में कुल 1288 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 159 संवेदनशील और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र शामिल है. बता दें कि हरिद्वार में पांच और पिथौरागढ़ में एक अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं.

संयुक्त सचिव शिव पूजन सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च तक चलेंगी, जिसको लेकर शिक्षा विभाग की सभी तैयारियों पूरी कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.