ETV Bharat / state

प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बोले मदन कौशिक, उत्तराखंड की जनता BJP को फिर देगी आशीर्वाद - Prabuddh Jan Sammelan

हल्द्वानी में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने उत्तराखंड में फिर से बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया. उन्होंने कहा कि साल 2017 की तरह फिर से उत्तराखंड की जनता बीजेपी को आशीर्वाद देगी. वहीं, उन्होंने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप भी लगाया.

Bjp enlightenment conference
हल्द्वानी में बीजेपी प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मदन कौशिक
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Nov 22, 2021, 5:02 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक है. ऐसे में बीजेपी अलग-अलग सम्मेलन और अभियान के तहत मिशन 2022 फतह करने की तैयारी में जुटी है. इसी के तहत बीजेपी प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन कर रही है. आज हल्द्वानी में भी प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि कांग्रेस और उसके नेता जनता के बीच में बीजेपी का माहौल खराब करने में लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस की 2022 में सरकार बनाने का सपना अधूरा रह जाएगा.

हल्द्वानी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन (Bjp enlightenment conference) को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है. जिसके माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2017 में बीजेपी ने जो वादे किए थे, उसको पूरा किया है. जिसका नतीजा है कि आज उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की सहयोग से उत्तराखंड में लगातार विकास हो रहा है और सरकार की योजनाओं का लोगों तक फायदा पहुंच रहा है.

हल्द्वानी में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने बोधिसत्व कार्यक्रम में की शिरकत, राज्य की आर्थिकी मजबूत करने पर दिया जोर

मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से 2017 के चुनाव में बीजेपी को इतनी बहुमत लाने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और बीजेपी के 57 विधायक जनता के सेवा में आए. इस बार भी साल 2017 की तरह जनता में उत्साह है. जनता फिर से बीजेपी को आशीर्वाद देने जा रही है. इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष तरह-तरह के बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है. जनता कांग्रेस को समझ चुकी है और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हल्द्वानी: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक है. ऐसे में बीजेपी अलग-अलग सम्मेलन और अभियान के तहत मिशन 2022 फतह करने की तैयारी में जुटी है. इसी के तहत बीजेपी प्रदेश के 70 विधानसभा सीटों पर प्रबुद्ध जन सम्मेलन कर रही है. आज हल्द्वानी में भी प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही कहा कि कांग्रेस और उसके नेता जनता के बीच में बीजेपी का माहौल खराब करने में लगे हैं. ऐसे में कांग्रेस की 2022 में सरकार बनाने का सपना अधूरा रह जाएगा.

हल्द्वानी में प्रबुद्ध जन सम्मेलन (Bjp enlightenment conference) को संबोधित करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि बीजेपी प्रदेश के 70 विधानसभा क्षेत्रों में प्रबुद्ध सम्मेलन कर रही है. जिसके माध्यम से राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि साल 2017 में बीजेपी ने जो वादे किए थे, उसको पूरा किया है. जिसका नतीजा है कि आज उत्तराखंड लगातार प्रगति की ओर जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार की सहयोग से उत्तराखंड में लगातार विकास हो रहा है और सरकार की योजनाओं का लोगों तक फायदा पहुंच रहा है.

हल्द्वानी में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शामिल हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक.

ये भी पढ़ेंः CM धामी ने बोधिसत्व कार्यक्रम में की शिरकत, राज्य की आर्थिकी मजबूत करने पर दिया जोर

मदन कौशिक ने कहा कि जिस तरह से 2017 के चुनाव में बीजेपी को इतनी बहुमत लाने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जनता ने अपना आशीर्वाद दिया और बीजेपी के 57 विधायक जनता के सेवा में आए. इस बार भी साल 2017 की तरह जनता में उत्साह है. जनता फिर से बीजेपी को आशीर्वाद देने जा रही है. इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि विपक्ष तरह-तरह के बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहा है. जनता कांग्रेस को समझ चुकी है और कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 22, 2021, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.