ETV Bharat / state

कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज में सीटों को लेकर छात्रों का हंगामा, कॉलेज और पुलिस प्रशासन के साथ बड़ी नोकझोंक - एमबीपीजी

Uproar among students in MBPG College हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में सीटें बढ़ाने को लेकर छात्रों ने हंगामा किया. छात्र प्राचार्य कक्ष के बाहर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. मामला बढ़ा तो कॉलेज प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. छात्रों की पुलिस के साथ ही नोकझोंक हुई.

HALDWANI
हल्द्वानी
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 19, 2023, 7:01 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 7:21 PM IST

कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज में सीटों को लेकर छात्रों का हंगामा.

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी (Moti Ram Babu Ram Government Post Graduate College) कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ छात्र आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की, साथ ही प्राचार्य से मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट क्लासों में सीटें बढ़ाने के लिए कहा. इस दौरान कुछ छात्र प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे. इस बीच कॉलेज में कुछ अराजक तत्वों के पहुंचने से और बवाल हो गया.

वहीं, कॉलेज में अराजकता के माहौल की सूचना कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान छात्रों की पुलिस प्रशासन के साथ भी काफी नोकझोंक हुई. वहीं, कुछ छात्र पुलिस और मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी पर उतारू हो गए.

इधर, इस मामले में एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को ऊपर लेवल तक पहुंचा दिया जाएगा. प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि सीटों में बढ़ोतरी करना उनके अधिकार में नहीं है. छात्र उनको ज्ञापन दें और वो उसे कुलपति के पास भिजवा देंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सभी मदरसे होंगे मॉडर्न, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से होंगे संचालित

वहीं, जानकारी मिली कि प्रदर्शनकारी छात्र सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर नैनीताल में कुलपति के पास भी पहुंचे थे. फिलहाल इस मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है. कॉलेज परिसर में काफी देर तक हुए हंगामे के बाद छात्र धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. काफी देर बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

कुमाऊं के सबसे बड़े MBPG कॉलेज में सीटों को लेकर छात्रों का हंगामा.

हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे अधिक छात्र संख्या वाले हल्द्वानी के एमबीपीजी (Moti Ram Babu Ram Government Post Graduate College) कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर कुछ छात्र आंदोलन कर रहे हैं. मंगलवार को छात्रों ने प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर नारेबाजी की, साथ ही प्राचार्य से मिलकर पोस्ट ग्रेजुएट क्लासों में सीटें बढ़ाने के लिए कहा. इस दौरान कुछ छात्र प्राचार्य कक्ष की छत पर चढ़ गए और नारेबाजी करने लगे. इस बीच कॉलेज में कुछ अराजक तत्वों के पहुंचने से और बवाल हो गया.

वहीं, कॉलेज में अराजकता के माहौल की सूचना कॉलेज प्रशासन ने तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया. इस दौरान छात्रों की पुलिस प्रशासन के साथ भी काफी नोकझोंक हुई. वहीं, कुछ छात्र पुलिस और मीडिया कर्मियों से भी बदसलूकी पर उतारू हो गए.

इधर, इस मामले में एमबीपीजी के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग को ऊपर लेवल तक पहुंचा दिया जाएगा. प्राचार्य ने छात्रों से कहा कि सीटों में बढ़ोतरी करना उनके अधिकार में नहीं है. छात्र उनको ज्ञापन दें और वो उसे कुलपति के पास भिजवा देंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के सभी मदरसे होंगे मॉडर्न, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम से होंगे संचालित

वहीं, जानकारी मिली कि प्रदर्शनकारी छात्र सीट बढ़ोतरी की मांग को लेकर नैनीताल में कुलपति के पास भी पहुंचे थे. फिलहाल इस मामले में कॉलेज प्रशासन कुछ भी बोलने से बच रहा है. कॉलेज परिसर में काफी देर तक हुए हंगामे के बाद छात्र धरने पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. काफी देर बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि किसी की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है. तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 19, 2023, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.