हल्द्वानी: विद्युत विभाग का निजीकरण करने के खिलाफ कर्मचारियों ने विद्युत मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. केंद्र और राज्य सरकार से निजीकरण लागू नहीं करने की मांग की. वहीं, कर्मचारियों ने निजीकरण के आदेश को वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. विद्युत कर्मियों ने विद्युत विभाग का निजीकरण करने को लेकर सरकार पर चंद कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया.
विद्युत कर्मचारियों ने कहा कि विभाग के निजीकरण से लोगों का रोजगार खत्म होगा. इसका आम आदमी पर भी विद्युत बिलों के रूप में असर पड़ेगा. पहले से ही लोग बेरोजगार हो रहे हैं. विद्युत विभाग में कई सालों से भर्तियां नहीं हुई हैं. ऐसे में निजीकरण कर सरकार कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जन कल्याण की बात करती है, लेकिन निजीकरण कर आम जनता को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें: किसानों के समर्थन में 15 फरवरी को कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा
विद्युत कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को पावर कारपोरेशन का निजीकरण करने का फैसला जनता और कर्मचारियों के हित में जल्द वापस ले, नहीं तो पूरे प्रदेश में विद्युत कर्मचारी आंदोलन करेंगे.