नैनीताल: नैनीझील में आज सुबह एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने शव को नैना देवी मंदिर के पास झील में उतराते देखा था, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल मल्लीताल पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, शव की शिनाख्त 30 वर्षीय कमला (पत्नी किशन गिरी निवासी कृष्णापुर) के रूप में हुई है. ये महिला दीपा गिरी की मां है. दीपा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दिल्ली में पीएम मोदी के साथ योग किया था.
कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि, कमला बीती बुधवार (22 जून) को दोपहर करीब 3 बजे घर से किसी काम के सिलसिले में गई थी. देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटी तो उसके पति किशन ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कमला का कोई सुराग हाथ नहीं लगा. अगले दिन मॉर्निंग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने शव को नैना देवी मंदिर के पास झील में उतराते देखा था, जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी.
पढ़ें- विवाहिता ने पिंडर नदी में कूदकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
कमला के पति किशन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी कई बीमारियों से ग्रसित थी, जिस वजह से वो काफी परेशान रहा करती थी. इसलिए उसने इस तरह का कदम उठाया होगा. कल वह बेटियों के साथ बाजार दवा लेने गई थी. बेटियों को तल्लीताल छोड़ने के बाद मल्लीताल गई थी लेकिन नहीं लौटी. रातभर परिजन तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला पाया था. प्रथम दृष्टया में लग रहा है कि महिला के द्वारा आज सुबह ही झील में कूदकर आत्महत्या की है.
आपको बताते चलें कि कमला की बेटी दीपा ने बीते 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर नेशनल योग ओलंपियाड में दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ योग किया था. कमला के पति किशन गिरी हाईकोर्ट महाअधिवक्ता कार्यालय में माली के पद पर कार्यरत हैं. वहीं दीपा तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी है.