ETV Bharat / state

अजय भट्ट ने सड़क का किया शिलान्यास, 12 करोड़ की लागत से होगा चौड़ीकरण - Ajay Bhatt laid the foundation stone of road

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बरेली रोड मंडी से लेकर नरीमन चौराहा काठगोदाम तक सड़क का शिलान्यास किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 3:35 PM IST

अजय भट्ट ने सड़क का किया शिलान्यास.

हल्द्वानी: बरेली रोड मंडी से लेकर नरीमन चौराहा काठगोदाम तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. एनएच के अंतर्गत आने वाले इस सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने शिलान्यास किया. 9 किलोमीटर लंबी इस सड़क की कुल लागत ₹12 करोड़ से अधिक है.

इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा लंबे समय से इस सड़क को ठीक करने की मांग की जा रही थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी के पास इसका बजट नहीं था. उन्होंने इसको लेकर बैठक की, जिसमें सड़क को ठीक करने के लिए एनएचएआई के जरिए पीडब्ल्यूडी को पैसा ट्रांसफर कराया गया. जिसका परिणाम है कि आज सड़क का शिलान्यास किया गया है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे, चारधाम यात्रा की तैयारियों पर पड़ रहा असर

अजय भट्ट ने कहा हल्द्वानी के विकास के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. शहर में फ्लाईओवर बनाने को लेकर काम किया जा रहा है. पहले फेज में ₹82 लाख रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं. जिसके सर्वे का काम भी किया जा चुका है. अजय भट्ट ने कहा फ्लाईओवर का काम व्यापार मंडल प्रशासन पुलिस और स्थानीय लोगों की सहमति के बाद ही किया जाएगा.

वहीं, उन्होंने जमरानी बांध को लेकर कहा कि इसका काम आखिरी स्टेज पर है. सिर्फ केंद्रीय कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिलनी बाकी है. जिसके बाद जमरानी बांध का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि तीनपानी से लेकर नरीमन चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम होना है. सड़क चौड़ीकरण हो जाने से जहां नैनीताल को जाने वाले पर्यटकों को भी काफी राहत मिलेगी, वहीं शहर में जाम से भी राहत मिलेगा.

अजय भट्ट ने सड़क का किया शिलान्यास.

हल्द्वानी: बरेली रोड मंडी से लेकर नरीमन चौराहा काठगोदाम तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है. एनएच के अंतर्गत आने वाले इस सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण कार्य का केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने शिलान्यास किया. 9 किलोमीटर लंबी इस सड़क की कुल लागत ₹12 करोड़ से अधिक है.

इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा लंबे समय से इस सड़क को ठीक करने की मांग की जा रही थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी के पास इसका बजट नहीं था. उन्होंने इसको लेकर बैठक की, जिसमें सड़क को ठीक करने के लिए एनएचएआई के जरिए पीडब्ल्यूडी को पैसा ट्रांसफर कराया गया. जिसका परिणाम है कि आज सड़क का शिलान्यास किया गया है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में गिर रहे बर्फ के फाहे, चारधाम यात्रा की तैयारियों पर पड़ रहा असर

अजय भट्ट ने कहा हल्द्वानी के विकास के लिए उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. शहर में फ्लाईओवर बनाने को लेकर काम किया जा रहा है. पहले फेज में ₹82 लाख रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं. जिसके सर्वे का काम भी किया जा चुका है. अजय भट्ट ने कहा फ्लाईओवर का काम व्यापार मंडल प्रशासन पुलिस और स्थानीय लोगों की सहमति के बाद ही किया जाएगा.

वहीं, उन्होंने जमरानी बांध को लेकर कहा कि इसका काम आखिरी स्टेज पर है. सिर्फ केंद्रीय कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिलनी बाकी है. जिसके बाद जमरानी बांध का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि तीनपानी से लेकर नरीमन चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम होना है. सड़क चौड़ीकरण हो जाने से जहां नैनीताल को जाने वाले पर्यटकों को भी काफी राहत मिलेगी, वहीं शहर में जाम से भी राहत मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.