हल्द्वानी: आगामी चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने अपने संसदीय क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया है. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अजय भट्ट आज गौलापार क्षेत्र में चोरगलिया के मछली वन में बन रहे टंच वियर निर्माण का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं.
बता दें, मछली वन के पास लंबे समय से टंच वियर का निर्माण शुरू नहीं होने पर सांसद ने गहरी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अधिकारियों को एक माह के भीतर टंच वियर का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मौके पर सिंचाई विभाग के सचिव से दूरभाष पर वार्ता भी की. इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि टंच वियर का निर्माण ना होने से दर्जनों गांव के लोगों को सिंचाई व्यवस्था से महरूम रहना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को तत्काल ही इसके निर्माण के निर्देश दिए हैं.
इस दौरान गौलापार के निवासियों ने अजय भट्ट से बीते दिनों आई आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त गौलापार सिंचाई नहर को चालू करने का अनुरोध किया. लोगों का कहना है कि गौलापार क्षेत्र के लगभग 45 गांव सिंचाई से वंचित हो गए हैं. काश्तकारों की सब्जियां भी सूख गई हैं. गेहू की बुआई का समय आ रहा है, लेकिन नहर में पानी नहीं आने से किसानों के सामने गहरा संटक खड़ा हो गया है.
पढ़ें- VIDEO: देर रात प्राचीन हनुमान मंदिर में धमके गजराज, जमकर मचाया उत्पात
स्थानीय लोगों ने नहर में शीघ्र अस्थाई रूप से पानी सुचारू करने की मांग उठाई. इस दौरान अजय भट्ट ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देशित किया कि आपदा से हुए क्षतिग्रस्त नहरों की तुरंत मरम्मत कराई जाए, जिससे किसानों की सिंचाई की समस्या दूर हो सके.
क्या है टंच वियर: टंच वियर (सिंचाई विभाग के नहरों के लिए पानी डायवर्जन) का निर्माण 3 साल पहले शुरू हुआ था. 11 करोड़ लागत से टंच वियर का निर्माण होना था. करीब 70 फीसदी कार्य होने के बाद निर्माण करीब 1 साल से ठप पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि वन विभाग की अड़चन के चलते काम रुका हुआ है. ऐसे में अजय भट्ट ने टंच वियर का निरीक्षण कर अधिकारियों को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं .