ETV Bharat / state

हल्द्वानी में फ्री के पेट्रोल से बुलेट दौड़ाने वाले युवकों का आतंक, नंबर प्लेट भी गायब

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2023, 9:22 AM IST

Updated : Dec 30, 2023, 10:24 AM IST

Terror of bullet rider in Haldwani हल्द्वानी में एक बुलेट सवार दो युवकों ने अराजकता फैला रखी है. आरोप है कि ये बुलेट सवार पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए फरार हो जा रहे हैं. सीसीटीवी से जो फुटेज सामने आए हैं उनमें दिख रहा है कि इन युवकों की बुलेट पर नंबर प्लेट भी नहीं है. ऐसे में हल्द्वानी पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Terror of bullet rider in Haldwani
हल्द्वानी समाचार
बुलेट सवार दो युवकों का आतंक

हल्द्वानी: बुलेट सवार दो युवकों ने इन दिनों शहर के पेट्रोल पंप स्वामियों की नाक में दम कर रखा है. बिना नंबर प्लेट बुलेट पर सवार होकर दो युवक इन दिनों शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल की टंकी फुल करवाते हैं. इसके बाद बिना पैसे दिए फरार हो जाते हैं. बुलेट सवार युवकों से पेट्रोल पंप संचालक परेशान हैं जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने युवकों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.

बुलेट सवारों की दबंगई: ऐसी घटना हल्द्वानी में अलग-अलग पेट्रोल पंप पर कई बार हो गई है. बुलेट सवार युवकों की हरकत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. एक घटना शहर के नेशनल फ्यूल सेंटर रामपुर रोड में हुई. बुलेट सवार दो युवक ने तेल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए मौके से फरार हो गए. दूसरी घटना शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे की है. नैनीताल रोड स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप पर भी इन दोनों बुलेट सवारों ने बुलेट में तेल भरवाया और फरार हो गए.

पेट्रोल के पैसे दिए बिना भाग रहे बुलेट सवार: पेट्रोल पंप संचालकों के मुताबिक बुलेट बाइक में दोनों तरफ नंबर प्लेट नहीं है. बुलेट सवार खुलेआम बिना नंबर प्लेट के शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं लेकिन पुलिस उनको नहीं पकड़ पा रही है. ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पेट्रोल पंप संचालकों ने बुलेट सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पर्वतीय पेट्रोल पंप संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने कहा कि नए साल के मौके पर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके चलते पर्वतीय पेट्रोल पंप संगठन में रोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में स्कूटी से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवा व्यापारी की मौत, तीन मजदूर घायल

बुलेट सवार दो युवकों का आतंक

हल्द्वानी: बुलेट सवार दो युवकों ने इन दिनों शहर के पेट्रोल पंप स्वामियों की नाक में दम कर रखा है. बिना नंबर प्लेट बुलेट पर सवार होकर दो युवक इन दिनों शहर के अलग-अलग पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल की टंकी फुल करवाते हैं. इसके बाद बिना पैसे दिए फरार हो जाते हैं. बुलेट सवार युवकों से पेट्रोल पंप संचालक परेशान हैं जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालकों ने युवकों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी है.

बुलेट सवारों की दबंगई: ऐसी घटना हल्द्वानी में अलग-अलग पेट्रोल पंप पर कई बार हो गई है. बुलेट सवार युवकों की हरकत पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. एक घटना शहर के नेशनल फ्यूल सेंटर रामपुर रोड में हुई. बुलेट सवार दो युवक ने तेल भरवाने के बाद बिना पैसे दिए मौके से फरार हो गए. दूसरी घटना शुक्रवार शाम करीब 8:30 बजे की है. नैनीताल रोड स्थित गुरु नानक पेट्रोल पंप पर भी इन दोनों बुलेट सवारों ने बुलेट में तेल भरवाया और फरार हो गए.

पेट्रोल के पैसे दिए बिना भाग रहे बुलेट सवार: पेट्रोल पंप संचालकों के मुताबिक बुलेट बाइक में दोनों तरफ नंबर प्लेट नहीं है. बुलेट सवार खुलेआम बिना नंबर प्लेट के शहर की सड़कों पर दौड़ रहे हैं लेकिन पुलिस उनको नहीं पकड़ पा रही है. ऐसे में पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पेट्रोल पंप संचालकों ने बुलेट सवार युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

पर्वतीय पेट्रोल पंप संगठन के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने कहा कि नए साल के मौके पर पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके चलते पर्वतीय पेट्रोल पंप संगठन में रोष व्याप्त है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में स्कूटी से टकराई तेज रफ्तार बाइक, युवा व्यापारी की मौत, तीन मजदूर घायल

Last Updated : Dec 30, 2023, 10:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.