हल्द्वानीः शहर में इन दिनों झमाझम बरसात हो रही है. बारिश के चलते नदियां और नाले उफान पर हैं. हल्द्वानी के नैनीताल मार्ग पर एक बाइक सवार दो लोगों के साथ पानी के तेज बहाव की चपेट आ गया. इस दौरान कुछ दूरी तक बहने की खौफनाक तस्वीरें सामने आईं जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
शुक्रवार को हल्द्वानी में जोरदार बारिश के चलते शहर के नाले उफान पर रहे. जिसके चलते नहरों का पानी सड़कों पर बहने लगा. नैनीताल रोड पर बहने वाली नहर का पानी सड़क पर आ गया. पानी का बहाव इतना तेज था कि एक बाइक सवार युवती के साथ सड़क पार करने की कोशिश की तो तभी अचानक उसकी बाइक पानी की बहाव में बहने लगी.
यह भी पढ़ेंः यूपी की तर्ज पर OBC आरक्षण देने की मांग, CM त्रिवेंद्र से की मुलाकात
पानी का बहाव इतना तेज था कि बाइक पर सवार युवती और युवक गिर गए. दोनों अपने आप को संभाल नहीं पाए. युवती थोड़ा संभल गई, लेकिन युवक बाइक समेत आगे तक बहता चला गया.
मदद के लिए जो युवक आगे आया वह भी पानी के तेज बहाव में खुद को संभाल नहीं सका. बाइक कुछ दूर तक बहती चली गई. हालांकि दोनों की जान बच गई. जिसकी किसी ने वीडियो बना ली फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.