नैनीताल: जिले के बलदियाखान में शाम एक कार 600 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिले से 14 किलोमीटर पहले 600 फीट गहरी खाई में कार गिर जाने से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार की 2 महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से नैनीताल के अस्पताल में भर्ती कराया.
देर शाम हुए इस सड़क हादसे में सास और बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल मकसूद ने अपने दोस्त को घटना की सूचना फोन पर दी. दोस्त ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर घटना वाले स्थान को ढूंढ कर घायल का रेस्क्यू किया.
ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में पुजारी की मौत, ग्रामीणों ने जताई बड़ी साजिश की आशंका
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने दोनों महिलाओं के शव को कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाला. शवों को पंचनामा भरकर मोर्चरी में रखवा दिया है. बता दें कि घायल मकसूद नैनीताल में मौलाना है. साथ ही नैनीताल में होटल का काम भी करता है. वहीं, जनवरी माह में मकसूद की शादी हुई थी. मकसूद अपनी मां और पत्नी को लेकर हल्द्वानी गया था. देर शाम हल्द्वानी से नैनीताल लौटते समय ये सड़क हादसा हो गया.