ETV Bharat / state

हल्द्वानी में 15 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद

Haldwani Smack Smuggling उत्तराखंड में नशे का मकड़जाल इस कदर फैल चुका है कि आए दिन कोने-कोने से नशा तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है. जहां करीब 15 लाख की स्मैक और असलहे के साथ दो तस्कर पुलिस के हाथ लगे हैं. दिलचस्प बात ये है कि पिछली बार जब तस्कर स्मैक लेकर आए थे तो नशेड़ियों ने छीन लिया. लिहाजा, इस बार तमंचा साथ लेकर आए. ताकि, नशेड़ियों को सबक सीखा सके.

Two Smugglers Arrested With Smack
स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2023, 2:53 PM IST

Updated : Sep 10, 2023, 3:20 PM IST

जानकारी देते नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट

हल्द्वानीः काठगोदाम पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से स्मैक और तमंचा बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रोड पर बिना हेलमेट बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक पुलिस को देख भागने लगे. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और पीछा कर दोनों युवकों को रोक लिया. जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 115 ग्राम स्मैक और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शावेज उर्फ समीर पुत्र असलम और सलीम पुत्र दुलाजान बताया. दोनों आरोपी किच्छा के कसाई मोहल्ला के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक को वो दरउ निवासी फरमूद से खरीदी थी. जिसे वो उंचे दामों में बेचने के लिए बनभूलपुरा और हल्द्वानी ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ आ गए.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात महिला का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

पिछली बार नशेड़ी छीन गए थे स्मैक तो इस बार साथ ले आए तमंचाः आरोपियों ने बताया कि अच्छी कमाई के लालच में वो पिछले काफी दिनों से स्मैक तस्करी धंधा कर रहे थे. पिछली बार भी वो यहां स्मैक बेचने आए थे. उस दौरान कुछ नशेड़ियों ने घेरकर उनका स्मैक छीन लिया था. ऐसे में इस बार नशेड़ियों को डराने और धमकाने के लिए 315 बोर का तमंचा साथ लेकर आए. ताकि, कोई पिछली बार की तरह हरकत करे तो उसे धमका सके.

वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उनकी बाइक को सीज कर दिया है. एसएसपी भट्ट ने बताया कि स्मैक मुहैया कराने वाले आरोपी फरमूद के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

जानकारी देते नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट

हल्द्वानीः काठगोदाम पुलिस ने स्मैक तस्करी का बड़ा खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने उधम सिंह नगर के किच्छा के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से स्मैक और तमंचा बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बरामद स्मैक की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, पुलिस आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम रोड पर बिना हेलमेट बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक पुलिस को देख भागने लगे. जिस पर पुलिस का शक गहरा गया और पीछा कर दोनों युवकों को रोक लिया. जब उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 115 ग्राम स्मैक और एक 315 बोर का तमंचा बरामद हुआ.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शावेज उर्फ समीर पुत्र असलम और सलीम पुत्र दुलाजान बताया. दोनों आरोपी किच्छा के कसाई मोहल्ला के रहने वाले हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक को वो दरउ निवासी फरमूद से खरीदी थी. जिसे वो उंचे दामों में बेचने के लिए बनभूलपुरा और हल्द्वानी ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस के हाथ आ गए.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला अज्ञात महिला का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

पिछली बार नशेड़ी छीन गए थे स्मैक तो इस बार साथ ले आए तमंचाः आरोपियों ने बताया कि अच्छी कमाई के लालच में वो पिछले काफी दिनों से स्मैक तस्करी धंधा कर रहे थे. पिछली बार भी वो यहां स्मैक बेचने आए थे. उस दौरान कुछ नशेड़ियों ने घेरकर उनका स्मैक छीन लिया था. ऐसे में इस बार नशेड़ियों को डराने और धमकाने के लिए 315 बोर का तमंचा साथ लेकर आए. ताकि, कोई पिछली बार की तरह हरकत करे तो उसे धमका सके.

वहीं, पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उनकी बाइक को सीज कर दिया है. एसएसपी भट्ट ने बताया कि स्मैक मुहैया कराने वाले आरोपी फरमूद के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Last Updated : Sep 10, 2023, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.