हल्द्वानीः बनभूलपुरा पुलिस ने 30 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों शराब तस्कर रुद्रपुर के रहने वाले हैं जो हल्द्वानी से शराब को गाड़ी में लादकर रुद्रपुर ले जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है.
त्योहारी सीजन आते ही शराब की तस्करी भी बढ़ जाती है. ऐसे में बनभूलपुरा पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को 30 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बनभूलपुरा पुलिस ने गौलापार रोड पर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान गोला पुल पर टाटा सूमो गाड़ी को रोककर तलाशी करने पर 30 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई. पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः सुबह-सुबह सड़क पर आ धमका हाथी, विधानसभा अध्यक्ष के घर के पास की तोड़-फोड़
बताया जा रहा है कि आरोपी शराब को होली के मद्देनजर हल्द्वानी से सस्ते दामों में लेकर रुद्रपुर ले जा रहे थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम सोनू और संतोष है, जो रुद्रपुर के रहने वाले हैं. पकड़ी गई शराब की कीमत एक लाख से अधिक की बताई जा रही है.