हल्द्वानी: नैनीताल जनपद के पहाड़पानी में दो नाबालिग चचेरी बहनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. दोनों बहनों के शव घर से कुछ दूरी पर खेत में बरामद हुए हैं. दोनों बहनों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में पोस्टमॉर्टम किया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.
बताया जा रहा है कि पहाड़पानी के रहने वाली दो चचेरी बहनें रोहनी (15) और मीनाक्षी (16) खीमराम राजकीय इंटर कॉलेज पहाड़पानी में कक्षा 9 में पढ़ती थीं. दोनों मंगलवार को घर से स्कूल के लिए निकलीं लेकिन स्कूल न जाकर घर से कुछ दूरी खेत में दोनों ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया. शाम तक जब दोनों बहनें घर नहीं लौटीं तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जिसके बाद दोनों मूर्छित अवस्था में खेत में पड़ी हुई थीं. परिजन दोनों बहनों को 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें: कर्णप्रयाग विधायक सुरेंद्र नेगी जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती, CM ने की मुलाकात
हल्द्वानी मेडिकल चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि दोनों बहनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत कैसे हुई ये पता चल पाएगा. ये घटना राजस्व पटवारी क्षेत्र की बतायी जा रही है.