हल्द्वानी: प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सुशीला तिवारी अस्पताल से दो कोरोना संक्रमित और दो संदिग्ध रोगी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब तक सुशीला तिवारी अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव 232 मरीजों का इलाज कर उनको घर भेजा जा चुका है.
दरअसल, 2 कोरोना संक्रमित गंभीर रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने से सात दिन का होम क्वारंटाइन का सलाह दिया गया. डिस्चार्ज होने वाले दोनों लोग अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं. जिनमें एक की उम्र 38 साल और दूसरे की उम्र 62 साल है. इन दोनों में से कोरोना संक्रमित रोगियों को बेस अस्पताल अल्मोड़ा से एक रोगी को 13 जून और दूसरे रोगी को 18 जून को गंभीर अवस्था में अल्मोड़ा से रेफर किया गया था. दोनों कोरोना मरीजों को पहले से अन्य बीमारी थी. डॉक्टरों ने उन दोनों रोगियों की गंभीर अवस्था को देखते हुए तत्काल आईसीयू में भर्ती किया.
पढ़ें: रुड़की: मजदूरों ने किया विरोध प्रदर्शन, कंपनी मैनेजमेंट पर लगाया शोषण का आरोप
वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीपी भैसोड़ा ने कहा कि पहले भी एसटीएच में कोरोना संक्रमित 232 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है. अभी 140 कोरोना पॉजिटिव रोगी भर्ती हैं. 2 संदिग्ध रोगियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज किया गया. डॉ. भैसोड़ा ने कहा कि डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की बेहतर सेवाओं से 140 रोगी भी शीघ्र स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिये जायेंगे.