रामनगर: कॉर्बेट पार्क में संचालित होने वाली जिप्सियों के मालिकों और इससे जुड़े कारोबारियों के हितों को उठाने के लिए बनाई गयी जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन दो गुटों में बंट गई है. दोनों संगठनों ने आश्चर्यजनक ढंग से अलग-अलग अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं. एक ही संगठन में दो अध्यक्ष बनने से असमंजश की स्थिति बनी हुई है.
कॉर्बेट पार्क में चलने वाली जिप्सियों के चालकों का है संगठन: आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क के विभिन्न पर्यटन जोनों के साथ ही रामनगर वन प्रभाग के सीतावनी एवं तराई पश्चिमी वन प्रभाग के फाटो जोन में बड़ी संख्या में पर्यटक भ्रमण करने आते हैं. भ्रमण पर आने वाले देसी एवं विदेशी पर्यटकों को इन जोनों में जिप्सी सफारी कराई जाती है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में 400 से ज्यादा जिप्सियां अलग-अलग जोन में संचालित होती हैं. जिप्सियों से जुड़े कारोबारियों के हितों और कॉर्बेट प्रशासन तक उनकी मांगों को लेकर जाने के लिए कई वर्ष पूर्व एक संगठन बनाया गया था. संगठन का नाम जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन रखा गया.
![Gypsy Welfare Association](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16-11-2023/uk-nai-01-gypsy-association-divided-into-two-groups-in-ramnagar-both-organizations-appointed-separate-presidents-vis-10035_16112023083631_1611f_1700103991_273.jpg)
जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर घमासान: पूर्व में जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना थे. उन्होंने सोमवार शाम अपने पद से इस्तीफा दिया था. मंगलवार को इसी मुद्दे पर बैठक रखी गई. बैठक में जगदीश छिम्वाल को अध्यक्ष बनाया गया. छिम्वाल के अध्यक्ष बनने के बाद जिप्सी एसोसिएशन दो गुटों में बंट गई. वहीं बुधवार को दूसरे संगठन की हुई बैठक में दोबारा से प्रेम मेहरा को अध्यक्ष और ललित नेगी को सर्व सहमति से सचिव चुनते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया.
जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के बने दो अध्यक्ष: नवनियुक्त अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि उनका किसी भी व्यक्ति से कोई विरोध नहीं है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को संगठन का जो चुनाव हुआ, वह असंवैधानिक था. उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुए चुनाव में संगठन के सभी लोगों को बिना विश्वास में लिए कुछ लोगों द्वारा गलत तरीके से अध्यक्ष चुना गया. उन्होंने कहा कि अब हुई बैठक में मौजूद जिप्सी चालक और उनके स्वामियों की सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने के साथ ही जिप्सी चालकों और उनके स्वामियों की समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जगदीश छिम्वाल बने जिम कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष, शपथ लेते ही शुरू हुआ विरोध