ETV Bharat / state

दो शातिर ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, हल्द्वानी में व्यापारी को लगाया था चूना - हल्द्वानी न्यूज

आरोपी पहले भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. लेकिन किसी ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत नहीं की थी. जिस कारण वे हर बार बच जाते थे.

Haldwani news
Haldwani news
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 3:28 PM IST

हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने बीती 25 दिसंबर को कटघर क्षेत्र में हुई ठगी की वारदात का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक, बीती 25 दिसंबर को दो लोग हल्द्वानी में अंबा ट्रेडर्स के यहां सरिया खरीदने पहुंचे थे. आरोपियों ने दुकानदार से करीब एक लाख 21 हजार रुपए का सरिया खरीदा था. आरोपियों ने कहा कि वे पैसे साइड पर जाकर दे देंगे. दुकानदार को विश्वास दिलाने के लिए एक ठग तो दुकान पर ही बैठ गया था और दूसरा सरिया लेकर साइड पर चला गया है. इसी बीच जो ठग दुकान पर बैठा था वो भी मौका पाकर दुकान से फरार हो गया.

Haldwani
नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पढ़ें- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

इसके बाद दुकानदार ने सरिया खरीदने वाले के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद उसे शक हुआ की उसके साथ ठगी हुई है. इसके बाद वो साइड पर पहुंचा तो देखा कि जहां पर उसके नौकर ने सरिया उतरा से वहां से सरिया गायब था.

इसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम कुलदीप और हरि सिंह बिष्ट है, जो हल्द्वानी के रहने वाल है. जबकि फरार आरोपियों के नाम जयप्रकाश प्रजापति निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश और प्रवीण कुमार जयसवाल निवासी प्रतापगढ़ इलाहाबाद का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे पहले भी कई लोगों के साथ ठगी कर चुके है, लेकिन अभी तक किसी ने अपने साथ हुई ठगी का मामला पुलिस में दर्ज नहीं कराया है.

नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

हल्द्वानी में बढ़ते नशे के खिलाफ एंटी करप्शन फोर्स के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नशे पर अंकुश लगाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर नशे के कारोबार का संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

हल्द्वानी: मुखानी थाना पुलिस ने बीती 25 दिसंबर को कटघर क्षेत्र में हुई ठगी की वारदात का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

पुलिस के मुताबिक, बीती 25 दिसंबर को दो लोग हल्द्वानी में अंबा ट्रेडर्स के यहां सरिया खरीदने पहुंचे थे. आरोपियों ने दुकानदार से करीब एक लाख 21 हजार रुपए का सरिया खरीदा था. आरोपियों ने कहा कि वे पैसे साइड पर जाकर दे देंगे. दुकानदार को विश्वास दिलाने के लिए एक ठग तो दुकान पर ही बैठ गया था और दूसरा सरिया लेकर साइड पर चला गया है. इसी बीच जो ठग दुकान पर बैठा था वो भी मौका पाकर दुकान से फरार हो गया.

Haldwani
नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पढ़ें- अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, दो की मौत

इसके बाद दुकानदार ने सरिया खरीदने वाले के मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था. जिसके बाद उसे शक हुआ की उसके साथ ठगी हुई है. इसके बाद वो साइड पर पहुंचा तो देखा कि जहां पर उसके नौकर ने सरिया उतरा से वहां से सरिया गायब था.

इसके बाद उन्होंने आरोपियों के खिलाफ मुखानी थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपियों की पहचान हुई. पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों का नाम कुलदीप और हरि सिंह बिष्ट है, जो हल्द्वानी के रहने वाल है. जबकि फरार आरोपियों के नाम जयप्रकाश प्रजापति निवासी रामपुर उत्तर प्रदेश और प्रवीण कुमार जयसवाल निवासी प्रतापगढ़ इलाहाबाद का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में ठगों ने बताया कि वे पहले भी कई लोगों के साथ ठगी कर चुके है, लेकिन अभी तक किसी ने अपने साथ हुई ठगी का मामला पुलिस में दर्ज नहीं कराया है.

नशे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

हल्द्वानी में बढ़ते नशे के खिलाफ एंटी करप्शन फोर्स के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नशे पर अंकुश लगाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर नशे के कारोबार का संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.