ETV Bharat / state

नैनीताल: नगर पालिका के दो कर्मचारियों ने किया आत्मदाह का प्रयास

nainital-municipality
दो कर्मचारियों ने किया आत्मदाह का प्रयास
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 2:23 PM IST

Updated : Feb 6, 2021, 5:16 PM IST

14:20 February 06

नगरपालिका के दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने पालिका भवन के सामने आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका.

नगर पालिका के दो कर्मचारियों ने किया आत्मदाह का प्रयास.

नैनीतालः नगर पालिका के 2 आउटसोर्सिंग कर्मियों ने आत्मदाह का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने ऊपर डीजल छिड़का. ये कर्मी नगर पालिका द्वारा नौकरी से निकाले जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों कर्मचारियों को बचाया. 

बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बीते एक साल पहले पवन और सौरभ नाम के दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तेल चोरी अनियमितता मामले पर कार्य मुक्त कर दिया गया था. जिसके बाद से दोनों कर्मचारी अपने आपको पुनः नौकरी में रखने की मांग कर रहे थे. कई बार दोनों कर्मचारियों द्वारा पालिका प्रशासन से मुलाकात भी की गई, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा 10 दिन के भीतर उन्हें काम पर वापस रखने का आश्वासन दिया गया था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, कोलकाता से साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी दोनों युवकों को काम पर नहीं रखा गया. जिससे नाराज होकर इन दोनों युवकों ने पालिका भवन के सामने डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह बचाया.

आत्मदाह करने वाले युवक सौरभ का कहना है कि बीते एक साल पहले पालिका द्वारा उन्हें बिना किसी कारण नौकरी से हटा दिया गया था. पालिका प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद भई जब नौकरी नहीं मिला तो उन्हें आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान सौरभ ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका के सफाई निरीक्षक के द्वारा उन्हें जबरन तेल चोरी के झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

14:20 February 06

नगरपालिका के दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने पालिका भवन के सामने आत्महत्या का प्रयास किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका.

नगर पालिका के दो कर्मचारियों ने किया आत्मदाह का प्रयास.

नैनीतालः नगर पालिका के 2 आउटसोर्सिंग कर्मियों ने आत्मदाह का प्रयास किया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने ऊपर डीजल छिड़का. ये कर्मी नगर पालिका द्वारा नौकरी से निकाले जाने को लेकर नाराज चल रहे हैं. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों कर्मचारियों को बचाया. 

बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन के द्वारा बीते एक साल पहले पवन और सौरभ नाम के दो आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को तेल चोरी अनियमितता मामले पर कार्य मुक्त कर दिया गया था. जिसके बाद से दोनों कर्मचारी अपने आपको पुनः नौकरी में रखने की मांग कर रहे थे. कई बार दोनों कर्मचारियों द्वारा पालिका प्रशासन से मुलाकात भी की गई, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी द्वारा 10 दिन के भीतर उन्हें काम पर वापस रखने का आश्वासन दिया गया था.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड STF को बड़ी सफलता, कोलकाता से साइबर ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

लेकिन एक माह बीत जाने के बावजूद भी दोनों युवकों को काम पर नहीं रखा गया. जिससे नाराज होकर इन दोनों युवकों ने पालिका भवन के सामने डीजल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह बचाया.

आत्मदाह करने वाले युवक सौरभ का कहना है कि बीते एक साल पहले पालिका द्वारा उन्हें बिना किसी कारण नौकरी से हटा दिया गया था. पालिका प्रशासन द्वारा आश्वासन के बाद भई जब नौकरी नहीं मिला तो उन्हें आत्मदाह के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान सौरभ ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका के सफाई निरीक्षक के द्वारा उन्हें जबरन तेल चोरी के झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Feb 6, 2021, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.