रामनगर: इंसानों के साथ-साथ कोरोना वायरस का खतरा अब जानवरों पर भी मंडराने लगा है. अमेरिका के चिड़ियाघर में बाघ में कोरोना वायरस मिलने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने देश के अभ्यारण्य, जंगल और चिड़ियाघरों को अलर्ट कर दिया है. बाघ-हाथी समेत अन्य वन्य जीवों के संरक्षण के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी और कालागढ़ जोन में दो आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. इस दौरान पार्क में कोई हाथी कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसको इस वॉर्ड में रखा जाएगा.
बिजरानी और कालागढ़ जोन में आइसोलेशन वॉर्ड
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में गश्त करने वाले 17 पालतू हाथियों और स्लीपर डॉग के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. साथ ही महावतों के घर आने-जाने पर भी रोक लगा दी गई है. पालतू हाथियों और स्लीपर डॉग में संक्रमण होने का खतरा अधिक है. क्योंकि इनसे महावत और अन्य वनकर्मियों का संपर्क लगातार बना रहता है.
ऐसे में पालतू हाथियों और स्लीपर डॉग के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है. पार्क के बिजरानी और कालागढ़ जोन में दो आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. इस दौरान पार्क में कोई हाथी कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो उसको इस वॉर्ड में रखा जाएगा.