कालाढूंगी: शहर में सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार रात को भी पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस आगे भी सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी.
पुलिस ने आरोपियों को सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने सटोरियों को मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर गिरफ्तार किया. सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची और पैसे बरामद हुए हैं.
यह भी पढ़ें-त्रिवेंद्र सरकार बनाम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां: 'महिलाओं की आत्महत्या की सरकार होगी जिम्मेदार'
वहीं पुलिस ने इन दिनों अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है. कोतवाल दिनेश नाथ महंत ने कहा कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करके इसमें शामिल अन्य सटोरियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.