रामनगर: उत्तराखंड के हेड ऑफ फारेस्ट फोर्स (HOFF) अनूप मलिक रामनगर पहुंचे हैं. उन्होंने कॉर्बेट पार्क के साथ ही रामनगर वन प्रभाग व तराई पश्चिमी के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही अनूप मलिक ने रामनगर वन प्रभाग व तराई पश्चिमी के अंतर्गत बनाये जा रहे दो नए पर्यटन जोनों का निरीक्षण किया.
हॉफ अनूप मलिक का कॉर्बेट दौरा: बता दें कि रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीतावनी पर्यटन जोन के अलावा एक और जोन बनाया जा रहा है. इसका प्रस्ताव कोटा ज़ोन के नाम भेजा गया था. इसका प्रवेश भंडारपानी क्षेत्र से होगा और इस जोन में 27 किलोमीटर जंगल में पर्यटक जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं. साथ ही तराई पश्चिमी में फाटो ज़ोन के साथ ही 32 किलोमीटर का एक नया जोन बनने जा रहा है. उसका भी अनूप मालिक ने निरीक्षण किया.
नए ईको टूरिज्म जोन से बढ़ेगी रौनक: इस दौरान हॉफ (Head of Forest Forces) ने कहा कि ईको टूरिज़्म के नए ज़ोन डेवलप किये जा रहे हैं. इनके निरीक्षण पर मैं यहां आया हूं. उन्होंने कहा कि स्लॉट फुल होने पर जो पर्यटक कॉर्बेट पार्क में भ्रमण नहीं कर पाते हैं, वह उसी की तर्ज का एक्सपीरियंस रामनगर प्रभाग और तराई पश्चिमी के अंतर्गत बनने वाले इन नए जोनों में देने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने 15 नवंबर से खुलने जा रहे कॉर्बेट पार्क के सबसे चर्चित ढिकाला जोन और उसी दिन से स्टार्ट होने वाली नाइट स्टे की सुविधा को लेकर कहा कि हमने उसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है.
इस दौरान उनके साथ निरीक्षण में रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांत नायक, डीएफओ तराई पश्चिमी प्रकाश आर्या, एसडीओ पूनम कैंथोला आदि अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: रामनगर वन प्रभाग में खुलने जा रहा नया जोन, शासन को भेजा गया प्रस्ताव